केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड की यह प्लान बताने से किया इंकार, मैच का इंतज़ार

Advertisement

Kane Williamson bats. (Photo by Mark Tantrum/Getty Images)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रही टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को होगा। भारतीय टीम इसी मैदान पर अभी हाल ही में वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल चुकी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था। लेकिन इस बाद इस मैदान पर टी-20 मैच होने जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस मैदान पर न्यूजीलैंड का रिकार्ड बहुत जबर्दस्त है। इस मैदान पर 2006 से 2018 तक नौ मैच हो चुके हैं। इन नौ मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले फील्डिंग की है। क्योंकि यहां पर तेज हवाएं चलतीं हैं जिनमें काफी नमी भी होती है। इसकी वजह से पिच काफी नम होती जाती है। पहली पारी में खेलना बहुत मुश्किल होता है।

केन विलियमसन आए प्रेस कॉन्फ्रेंस में 

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी 20 सीरीज़ के पहले मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भारत को इस दौरे पर वनडे सीरीज़ में बड़ी सफलाता मिली है और वनडे सीरीज़ 4-1 से जीतने के बाद अब टी 20 सीरीज़ में भी भारतीय टीम अपना सिक्का जमाने के लिए उतरेगी। टी20 सीरीज़ के पहले मैच से पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने पत्रकारो के सवालों के जवाब दिए।

उन्होंने कहा कि खेल के एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में स्विच करना मुश्किल होता है और इस प्रक्रिया के लिए खिलाड़ियों के पास अधिक समय भी नहीं होता।

सलामी बल्लेबाज़ के सवाल को टाल गए न्यूज़ीलैंड के कप्तान 

जब विलियमसन से पूछा गया कि टी 20 मैच में सलामी बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी कौन से बल्लेबाज़ों पर होगी? इस पर विलियमसन ने कहा कि पहले तीन बल्लेबाज़ महत्वपूर्ण होंगे। वे इस सवाल का जवाब टाल गए। उन्होंने कहा कि ओपनिंग कौन करेगा, इसका फैसला मैच से पहले लिया जाएगा। उन्होंने हालांकि कहा कि कोलिन मुनरो, जेम्स निशाम और खुद विलियमसन भी सलामी बल्लेबाज़ के भूमिका निभा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल चोटिल होकर टी20 सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। अब उनके स्थान पर पारी की शुरुआत कौन करेगा, यह एक महत्वपूर्ण सवाल है।

इस तरह न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने सलामी बल्लेबाज़ों की अपनी रणनीति बनाने से इंकार किया। देखना होगा कि विलियमसन आखिर इस प्लान को छुपाकर कितना फायदा उठाते हैं।

Advertisement