बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान केन विलियमसन का धमाका, ठोक डाले 200 रन

Advertisement

kane williamson ( image source: twitter)

बांग्लादेश की टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। जहां सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। बांग्लादेश की खराब बल्लेबाज़ी के बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने मैदान पर तहलका मचा दिया है।

Advertisement
Advertisement

न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 200 रन ठोक दिए। खेल के तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश के 234 रनों के जवाब में 6 विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 481 रनों की बढ़त ले ली है।

न्यूज़ीलैंड के तीन बल्लेबाज़ों ने ठोका शतक

पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम हेमिल्टन के मैदान पर महज 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नज़र आए। तमीम इकबाल ने जरुर 126 रन बनाए। इसके बाद कोई बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका। वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से उसकी सलामी जोड़ी जीत रावल और टॉम लैथम ने शतक ठोका।

रावल ने 132 और टॉम लैथम ने 161 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे कप्तान केन विलियमसन ने वनडे अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज 257 गेंदों में 200 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके लगाए। टेस्ट करियर में केन विलियमसन की यह दूसरी दोहरी शतकीय पारी है।

Advertisement