पाकिस्तान दौरा रद्द होने पर पहली बार बोले केन विलियमसन

वो दौरा रद्द होना काफी निराशाजनक था- केन विलियमसन।

Advertisement

Shadab Khan and Kane Williamson. (Photo by Fiona Goodall/Getty Images)

कुछ समय पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस से ठीक पहले पाकिस्तान से खेलने से मना कर दिया था, साथ ही पाक से वापस लौटने का फैसला किया था। जिसके बाद से पाकिस्तान की आवाम और खिलाड़ियों में काफी गुस्सा था, वहीं आज दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में मैच होना है, जिससे ठीक पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बयान आया है।

Advertisement
Advertisement

केन विलियमसन ने पाकिस्तान दौरा रद्द होने पर दी सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहा है, देश में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने की कवायद जारी है। न्यूजीलैंड दौरा भी इसी कवायद का हिस्सा था, जिसके रद्द होने से पाक क्रिकेट बोर्ड को काफी बड़ा झटका लगा। इसके साथ ही इंग्लैंड बोर्ड ने भी अपना दौरा रद्द कर दिया था, जिसने पाक बोर्ड के लिए आग में घी डालने का काम किया था।

*वो दौरा रद्द होना काफी निराशाजनक था- केन विलियमसन।
*केन विलियमसन के मुताबिक दौरा ना होना काफी शर्मनाक था।
*न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में अच्छे रिश्ते हैं- केन विलियमसन।
*लेकिन अब हमारा पूरा ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप पर है- विलियमसन।

आज है दोनों टीमों के बीच मुकाबला

दूसरी तरफ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आज दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान का फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत पर होगा। साथ ही इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के फैन्स भी काफी उत्साहित हैं और वो न्यूजीलैंड की हार चाहते हैं। इससे पहले कई पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड से बदला लेने की बात कर चुके हैं और वो बोल चुके हैं कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के बाद निशाने पर रहने वाली है। तो दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है और वो कभी भी मैच पलट सकती है।

Advertisement