न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने आखिर बता दिया कि केन विलियमसन को टी-20 क्रिकेट खेलने से क्या फायदा होगा

केन विलियमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो नीदरलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisement

Kane Williamson. (Photo Source: IPL/BCCI)

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज और एक सफल कप्तान केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। विलियमसन एक साल से अधिक समय से कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2021 में खेला था लेकिन अब दांए हाथ के बल्लेबाज IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Advertisement
Advertisement

इस बीच न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड उनके गेम को लेकर प्रतिक्रिया दी है उनका मानना है कि यदि वह छोटे प्रारूप में कुछ दिन खेलते हैं तो उन्हें अपने कार्यभार को संभालने में मदद मिलेगी। स्टीड अनुसार न्यूजीलैंड की टीम आने वाले समय में इंग्लैंड का दौरा करेगी और इससे टीम प्रबंधन विलियमसन को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकता है।

“इससे वह अपने भार को मैनेज कर सकते हैं”- गैरी स्टीड

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कीवी मुख्य कोच ने सुझाव देते हुए कहा कि “विलियमसन के लिए छोटे प्रारूप में कुछ शार्ट टर्म में खेलना आगे बढ़ने के लिए एक सही तरीका है और इससे हमें भी फायदा होगा, हम उनके भार को थोड़ा और मैनेज कर सकते हैं। इससे हम आगामी इंग्लैंड दौरे में उनके चयन के लिए अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी गेंदें खेलेंगे। वह कोहनी की चोट का लोड ले रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छा नहीं है।”

केन विलियमसन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत 2015 में की थी और अभी तक 63 मैच खेल चुकें है जिसमें उन्होंने 40.1 के औसत से 1885 रन बनाये हैं। IPL में विलियमसन ने SRH के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 15वें संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान चुनने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

इसके अलावा उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी टीम के लिए अभी तक 74 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए 2000 से अधिक रन बनाये हैं।

Advertisement