आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव; केन विलियमसन टॉप स्पॉट को अपना बनाने के है बेहद करीब - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव; केन विलियमसन टॉप स्पॉट को अपना बनाने के है बेहद करीब

विराट कोहली ने अपने अहमदाबाद टेस्ट शतक के बाद टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में 13 स्थान बरकरार रखा।

Kane Williamson (Image Source: Twitter)
Kane Williamson (Image Source: Twitter)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ अपने हालिया दोहरे शतक के बदौलत आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भारत के मोहम्मद सिराज को तीसरे स्थान पर खिसकाकर वनडे क्रिकेट के नए नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।

विलियमसन (883 रेटिंग पॉइंट्स) चार स्थानों की बढ़त के साथ टेस्ट रैंकिंग में इस समय दुनिया के दूसरे सबसे बेस्ट बल्लेबाज है। अब कीवी दिग्गज आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में केवल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (915 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है) से पीछे हैं। नवीनतम आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में विलियमसन के आगे बढ़ने का मतलब है कि स्टीव स्मिथ (नंबर 3), जो रूट (नंबर 4), बाबर आजम (नंबर 5) और ट्रैविस हेड (नंबर 6) एक-एक स्थान नीचे खिसक गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा नहीं रहे टॉप-10 बल्लेबाज

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करे, तो ऋषभ पंत अभी भी नौवें स्थान पर बने हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो स्थान खिसककर टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और अपडेटेड लिस्ट में 12वें स्थान पर आ गए हैं। इस बीच, हेनरी निकोल्स, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 200 रन बनाए थे, भी लेटेस्ट रैंकिंग में 20 स्थानों की छलांग लगाकर 27वें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी एक स्थान की बढ़त के साथ 11वें और मैट हेनरी चार स्थानों की बढ़त के साथ 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने कीवी टीम के खिलाफ हालिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बदौलत आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जबकि दिनेश चंडीमल एक पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस बीच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सीरीज और जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड सीरीज के प्रदर्शन आईसीसी ने वनडे रैंकिंग में जोड़े हैं, जहां जोश हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट पहले और दूसरे स्थान पर है, जबकि मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर है।

आईसीसी मेंस वनडे प्लेयर रैंकिंग में ऊपर जाने वाले अन्य गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ (8 स्थानों की बढ़त के साथ 11वें स्थान पर), भारत के मोहम्मद शमी (5 पायदान के फायदे से 28वें स्थान पर) और नीदरलैंड के फ्रेड क्लासेन (22 स्थानों की बढ़त के साथ 52वें स्थान पर) शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर, बल्लेबाजों की सूचि में क्विंटन डी कॉक, शुभमन गिल और स्टीव स्मिथ टॉप 10 में शामिल है, जबकि शाई होप और मुशफिकुर रहीम ने पिछले सप्ताह शानदार शतक जड़ने के बाद थोड़ी बढ़त हासिल की हैं।

close whatsapp