न्यूजीलैंड के क्रिकेट को बेहतर करना अब हमारे हाथों में है और इसको लेकर हम आपस में जल्द ही बातचीत करेंगे: केन विलियमसन

भले ही कई बार न्यूज़ीलैंड ने ICC के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के मुख्य इवेंट्स के टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है लेकिन एक बार भी उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम नहीं की।

Advertisement

Kane Williamson (Image Source: Getty Images)

भले ही न्यूजीलैंड ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन पहले सेमीफाइनल में उन्हें पाकिस्तान के हाथों मात खानी पड़ी। ICC के लिमिटेड ओवर्स प्रतियोगिताओं में टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। भले ही कई बार उन्होंने ICC के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के मुख्य इवेंट्स के टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है लेकिन एक बार भी उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम नहीं की।

Advertisement
Advertisement

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम इस बार इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा होने नहीं दिया। पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टी-20 प्रारूप में केन विलियमसन की कप्तानी खतरे में है क्योंकि उनका प्रदर्शन भी इस प्रारूप में पिछले कुछ समय में काफी निराशाजनक रहा है। केन विलियमसन ने टी-20वर्ल्ड कप 2022 में 178 रन बनाए थे और ग्लेन फिलिप्स के बाद वो न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

आयरलैंड के खिलाफ 35 गेंदों में 61 रन की पारी के अलावा विलियमसन ने सभी मुकाबलों में धीमी पारियां खेली है। उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कभी-कभी यह पारियां अच्छी लगती हैं लेकिन जब भी टीम को बड़ी और तेज पारी की आवश्यकता होती है विलियमसन काफी खराब प्रदर्शन करते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट का भविष्य भी काफी अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिमी नीशम और ट्रेंट बोल्ट ने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस ले लिया था।

मुझे सभी प्रारूपों में खेलना काफी पसंद है: केन विलियमसन

केन विलियमसन की मानें तो वर्कलोड को मैनेज करना बेहद जरूरी है और उनके मुताबिक वेन्यू में बदलाव होने की वजह से कैंप को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उनके मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद उन्हें अपने भविष्य और टीम के भविष्य को लेकर आपस में बातचीत करनी चाहिए।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक केन विलियमसन ने कहा कि, ‘मैं सभी प्रारूपों में खेलना काफी पसंद करता हूं। यहां काफी क्रिकेट है और इसी वजह से आपको वर्कलोड को मैनेज करना बेहद जरूरी है। हमारे खिलाड़ी कई अलग-अलग देशों में कई अलग-अलग टूर्नामेंटों में खेलने जाते हैं और इसी वजह से उन्हें जगहों में बदलाव से काफी परेशानी होती है। हमें इन सब चीजों को लेकर आपस में बात करनी चाहिए और इसका हल निकालना चाहिए।’

Advertisement