केन विलियमसन की दादी का हुआ निधन, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने पर संशय

9 मार्च से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Advertisement

Kane Williamson (Image Source: Getty Images)

9 मार्च से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लेकिन इस टेस्ट मैच के लिए कीवी कप्तान केन विलियमसन देर से अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। दरअसल हाल ही में विलियमसन की दादी का निधन हो गया। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा कि वह श्रीलंकाई दौरे का हिस्सा देर से बनेंगे।

Advertisement
Advertisement

बता दें केन विलियमसन की दादी 92 वर्ष की थी और उन्होंने 1988 से 2001 तक टुपो जिला मेयर के रूप में कार्य किया। केन की दादी कई बार विलियमसन के सपोर्ट में आलोचकों को जवाब देने का काम भी करती रही थी। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने विलियमसन की दादी की मौत की खबर की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

यह विलियमसन के परिवार के लिए काफी दुखद समय है-टिम साउदी

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने केन विलियमसन के बारे में एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए कहा कि, केन विलियमसन फिलहाल तोरंगा स्थित अपने घर पर हैं। टीम की ओर से, मुझे लगता है कि इस समय हर कोई उनके लिए बुरा महसूस कर रहा है और अभी उन्हें जहां होना चाहिए वह वहां हैं। यह केन के परिवार के लिए काफी दुखद समय है।

वहीं श्रीलंका में आगामी टेस्ट मैच के बारे में बात करते हुए टिम साउथी ने कहा कि वह मेहमान टीम को हल्के में लेना नहीं पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, “जाहिर तौर पर हम टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं और श्रीलंका के पास अगले दो हफ्तों तक खेलने के लिए काफी कुछ है।”  बता दें श्रीलंका के पास अभी भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक मौका है जबकि न्यूजीलैंड की टीम इस साल पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है।

न्यूजीलैंड के कप्तान टीम साउथी ने आगे कहा कि हमें केन विलियमसन के जल्द लौटने का इंतज़ार है और उम्मीद है कि वह जल्द ही पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे।

Advertisement