न कोहली न रोहित, इस वक्त कपिल देव के फेवरेट खिलाड़ी हैं ‘सर जडेजा’

रवींद्र जडेजा ने हाल में ICC टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया है।

Advertisement

Kapil Dev and Ravindra Jadeja (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने रवींद्र जडेजा का हालिया प्रदर्शन देखते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की है। गेंद के साथ विकेट लेना हो या निचले क्रम में बल्लेबाजी करना, जडेजा ने अपने हरफनमौला कौशल से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा, वह हाल ही में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। कपिल भी जडेजा के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन्होंने सौराष्ट्र में जन्मे इस क्रिकेटर की जमकर तारीफ की।

Advertisement
Advertisement

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान, कपिल ने बिना किसी दबाव के खेलने के लिए जड्डू की क्षमता की सराहना की। विशेष रूप से, जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। वहां उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली, बाएं हाथ के स्पिनर ने खेल में कुल नौ विकेट लिए।

जडेजा की तारीफ में कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में उत्तर भारत के पहले पूर्ण रूप से सक्रिय संयुक्त प्रतिस्थापन रोबोट का उद्घाटन करते हुए कपिल देव ने कहा कि, “मुझे नए क्रिकेटरों के बीच रवींद्र जडेजा का खेल पसंद है, क्योंकि वह बिना दबाव के खेलता है। वह क्रिकेट का आनंद लेता है। इसलिए वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा है। वह फील्डिंग में भी बहुत अच्छा काम करता है।”

यह पूछे जाने पर कि कौन सा क्रिकेट स्टेडियम उनके दिल के बहुत करीब है, ‘हरियाणा के तूफान’ ने कहा कि उन्हें चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि वह वहां कभी असफल नहीं हुए। भारत के लिए 131 टेस्ट खेलने वाले कपिल ने कहा कि, “मैं गर्व से कह सकता हूं कि चेपॉक उन मैदानों में से एक है, जहां मैं कभी असफल नहीं हुआ।”

वहीं अगर जडेजा की बात करें तो वो इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहा है। इस टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और भारत इस मुकाबले को जीतने के बेहद करीब पहुंच चुका है।

Advertisement