कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ली मोहम्मद कैफ की चुटकी
दोनों खिलाड़ी इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे।
अद्यतन - सितम्बर 21, 2021 8:21 अपराह्न

द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते अलग-अलग क्षेत्र के जाने-माने लोग आते हैं, जिनमें ज्यादातर सेलेब्रिटी बॉलीवुड जगत के होते हैं जो अपनी फिल्म या किसी शो के प्रोमोशन के लिए आते हैं। अब इस शो के नए एपिसोड में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ आने वाले हैं। इस शो का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें कपिल शर्मा और क्रिकेटर्स काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में कपिल शर्मा सहवाग से पूछते हैं कि लॉकडाउन में कोई डोमेस्टिक हेल्प मौजूद नहीं थी, तब तो आपको भी घर का कुछ ना कुछ काम करना पड़ा होगा ? उसके जवाब ने सहवाग ने ऐसा कुछ कहा कि कोई भी अपनी हंसी की रोक नहीं पाया। उन्होंने कहा कि “वे नजफगढ़ के नवाब हैं, फिर भला वे काम क्यों करेंगे?
कपिल शर्मा शो में मस्ती करते हुए दिखेंगे दोनों खिलाड़ी
वीडियो में आगे कपिल शर्मा कहते हैं कि जब वीरेंद्र सहवाग ड्रेसिंग रूम में होते थे तो वो कुछ न कुछ मजाक करते रहते थे इसलिए उनको चुप करवाने के लिए सचिन तेंदुलकर उन्हें केला खाने के लिए देते थे। इसपर कपिल सहवाग से पूछते हैं कि अगर उन्हें आज किसी को चुप करवाने के लिए केला देना पड़े तो वो किसको देंगे। तब वीरेंद्र सहवाग ने टेबल पर रखा हुआ केला उठाकर कपिल को थमा दिया। हालांकि, उन्होंने बाद में कपिल से वो केला ले लिया और कहा कि ‘अगर तुम चुप हो गए तो ये शो बंद हो जाएगा, तेरे से ही ये शो चलता है।’
कपिल ने सहवाग के बाद मोहम्मद कैफ को अपना निशाना बनाया। उन्होंने लव मैरेज की बात को लेकर कैफ से पूछा कि लव मैरेज करने के बाद भी आपको फील्डिंग करने का समय कैसे मिल जाता है? कपिल ने आगे कहा कि आप बेहतरीन फिल्डर हैं इसलिए पूछ रहा हूं। कपिल की ये बात सुनकर वीरेंद्र सहवाग जोर जोर से हंसने लगते हैं।