कराची के नेशनल स्टेडियम का नाम बदलकर नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना रखा गया

पीसीबी ने नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान के साथ पांच साल के नामकरण-राइट्स डील साइन किए।

Advertisement

Karachi National Stadium (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान के कराची में स्थित नेशनल स्टेडियम को अब नए नाम से पहचाना जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा सरकारी बैंक नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) के साथ पांच साल के नामकरण-राइट्स डील साइन किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया। बता दें कि एनबीपी सरकार के स्वामित्व वाला पाकिस्तान का एक वाणिज्यिक बैंक हैं।

Advertisement
Advertisement

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कराची का यह नेशनल स्टेडियम 1980 से लीज पर है। साथ ही यह 32000 दर्शकों की क्षमता के साथ यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जो अब नए नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना के नाम से जाना जाएगा।

हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ साझेदारी करके खुश हैं: एनबीपी अध्यक्ष

बता दें कि एनबीपी अध्यक्ष और सीईओ रहमत अली हसनी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा, हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ साझेदारी करके खुश हैं। इसके अलावा उन्होनें कहा कि नेशनल स्टेडियम कराची दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम में से एक है और टेस्ट क्रिकेट की सबसे पहले यहां शुरुआत हुई। साथ ही हसनी ने कहा कि क्रिकेट के सभी युगों के कुछ दिग्गजों की इसने मेजबानी की है।

वहीं उन्होनें आगे बयान में कहा हम इस तरह के अविश्वसनीय क्रिकेट स्थल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, अगले पांच वर्षों के दौरान हमारा प्रयास पीसीबी को जमीनी स्तर पर देश भर में पाकिस्तान क्रिकेट में योगदान देने के साथ-साथ आयोजन स्थल को और ऊपर उठाने में मदद करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कराची के नेशनल स्टेडियम ने पिछले कुछ दशकों में कई यादगार मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें 1996 विश्व कप के कुछ मैच भी शामिल हैं, जिसकी मेजबानी भारत, पाकिस्तान ने संयुक्त रुप से की है तथा चैंपियन श्रीलंका बना था। वहीं इस मैदान पर 13 मार्च 2004 को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच भी खेला गया, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

 

Advertisement