हार्दिक और राहुल से बैन हटने के बाद करण जौहर ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर आईं ये प्रतिक्रिया

Advertisement

Karan-Johar ( image source:twitter)

बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर के शो “ कॉफी विद करण” में महिलाओं पर अभ्रद टिप्पणी करने के बाद बीसीसीआई की ओर से सस्पेंड किए गए केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से बैन हटा दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेटर्स के ऊपर से बैन हटाने का फैसला कर लिया है।

11 जनवरी को दोनों क्रिकेटर्स पर बैन लगाया गया था। जिसके बाद दोनों क्रिकेटर्स को वापस भारत बुला लिया गया था। उस दौरान ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

बैन हटने के बाद आया करण जौहर का बयान

बीसीसीआई ने जांच पूरी होने तक दोनों क्रिकेटर्स पर से बैन को हटा दिया है। इसके कुछ देर बाद बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर करण जौहर का बयान भी आ गया है।

करण जौहर ने कहा कि उनका शो का मतलब कोई सीरियस एजेंडा गढ़ना नहीं है। करण ने एक टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें काफी खुशी हुई है कि दोनों के ऊपर से बीसीसीआई ने लगाया गया बैन हटा लिया है। उन्होंने बैन हटाने के बाद बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया है।

https://twitter.com/Cadbury69086557/status/1088518840143790085

सोशल मीडिया पर दोनों के बैन हटने के बाद काफी प्रतिकियाएं सामने आ रही हैं। हालांकि बैन लगने के बाद हार्दिक और राहुल से ज्यादा सोशल मीडिया पर करण जौहर ट्रोल हो रहे थे।

https://twitter.com/Nkt31997603/status/1087962096564867072

कहा जा रहा था कि करण जौहर की वजह से दोनों क्रिकेटर्स का करियर दांव पर लग गया है। इन सब प्रतिक्रियाओं के बाद से ही करण जौहर भी काफी चिंता में थे।

न्यूजीलैंड सीरीज़ का हिस्सा होंगे हार्दिक

बैन हटने के बाद पांड्या राहत की सांस ले रहे होंगे। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल बैन के हटने के बाद राहत दी गई है।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज का हिस्सा होंगे। जबकि वहीं केएल राहुल को भी इंडिया A की टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement