कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

इस टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरू और मैसुरू में खेले जायेंगे ।

Advertisement

Roger Binny at the Maharaja Trophy Launch (July, 2022). (Photo Source: KSCA)

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने महाराजा ट्रॉफी KSCA टी-20 की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता को दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा, साथ ही उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

यह टूर्नामेंट KSCA के पूर्व अध्यक्ष और मैसूर के महाराजा स्वर्गीय श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार की याद में आयोजित किया गया है। यह एक मार्की टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका आगाज 7 अगस्त 2022 से होगा और यह 26 अगस्त 2022 तक खेला जाएगा। KSCA के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव संतोष मैनन और कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजय ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी और लोगो का अनावरण किया।

2005 में देश का पहला टी-20 टूर्नामेंट ब्रैडमैन कप खेला गया था

2005 में देश का पहला टी-20 टूर्नामेंट ब्रैडमैन कप खेला गया था। इसको याद करते हुए KSCA के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि, ‘KSCA ने इस देश को पहला टी-20 टूर्नामेंट 2005 में दिया था जिसका नाम था ब्रैडमैन कप। कई लोगों ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। फिर 2009 में कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट के अभी तक आठ सफल संस्करण खेले जा चुके हैं और कई युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के जरिए अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने रखी है।

इसी के साथ अब KSCA ने एक नए टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला लिया है, जिसका नाम है महाराजा ट्रॉफी। इस टूर्नामेंट में भी कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इसी के साथ रोजर बिन्नी ने महाराजा KSCA टी-20 की ट्रॉफी और लोगो का अनावरण किया।

बता दें, इस टूर्नामेंट में 6 टीमें आपस में भिड़ेंगी। बैंगलोर, मैसूर, शिवामोगा, हुबली, रायचूर और मैंगलोर। यह टूर्नामेंट 7 अगस्त से मैसूर में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट का पहला चरण मैसूर के श्रीकांतदत्ता नरसिम्हाराजा वाडियार मैदान में खेला जाएगा।

कर्नाटक के तमाम टॉप क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे

KSCA के सचिव संतोष मेनन ने बताया कि, कुल 18 मुकाबले मैसूर में खेले जाएंगे और उसके बाद फाइनल मिलाकर 16 मुकाबले बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वो सभी खिलाड़ी जिनकी उम्र 35 साल के नीचे है वो इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। खिलाड़ियों का चयन ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। KSCA टीम के कप्तान और उपकप्तान को नामित करेगा और साथ में सभी छह टीमों को सपोर्ट स्टाफ भी देगा।

2 हफ्ते तक चलने वाला यह टी-20 टूर्नामेंट स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके साथ ही आप फैनकोड ऐप पर भी यह टूर्नामेंट को देख सकते हैं। इस टूर्नामेंट में तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे।

इस टूर्नामेंट में कर्नाटक के टॉप खिलाड़ी जैसे देवदत्त पादिक्कल, श्रेयस गोपाल, मनीष पांडे, कृष्णप्पा गौतम, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, जगदीश सुचित, अभिनव मनोहर, प्रवीण दुबे, अभिमन्यु मिथुन और केसी करिअप्पा खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement