अंडर-19 वर्ल्ड कप के स्टार थे कार्तिक त्यागी, आज सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए तरसे

रवि बिश्नोई और यशस्वी के साथ अंडर-19 WC खेला था त्यागी ने।

Advertisement

Kartik Tyagi (Image Credit- Instagram)

साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप से भारत को कई स्टार खिलाड़ी मिले, जिसमें एक नाम तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का भी था। इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से उस समय वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ी थी, साथ ही कार्तिक टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भी गए थे, लेकिन वहां उनको मौका नहीं मिला था। इस बात को काफी वक्त हो चुका है, इसी वक्त के साथ-साथ त्यागी के साथ भी काफी कुछ बदल गया।

Advertisement
Advertisement

कार्तिक त्यागी को नहीं मिला SRH का ज्यादा साथ

कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद IPL में राजस्थान टीम से अपनी कमाल गेंदबाजी दिखाई थी, बाद में वो SRH टीम में आ गए। इस टीम में आते ही त्यागी के लिए पूरी कहानी ही बदल गई, पहले तेज गेंदबाज को लगातार चोट ने परेशान किया और फिर SRH ने भी कार्तिक को काफी कम ही मौके दिए। IPL 2023 में भी ये खिलाड़ी मैदान पर ज्यादा नजर आया, इस सीजन कार्तिक ने SRH के लिए 14 में से सिर्फ 3 ही मैच खेले और इन तीन मैचों में उनके नाम 1 विकेट ही रहा।

साथी खिलाड़ियों की तरह सफल होना चाहते हैं कार्तिक त्यागी

*रवि बिश्नोई और यशस्वी के साथ अंडर-19 WC खेला था त्यागी ने।
*लेकिन उसके बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाया ये गेंदबाज।
*इन दिनों अपनी गति और फिटनेस पर काम कर रहे हैं कार्तिक।
*इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ नया वीडियो किया है शेयर।

कार्तिक त्यागी के नए वीडियो पर डालते हैं एक नजर

फिटनेस पर रहता है तेज गेंदबाज का काफी फोकस

2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप से निकले कई सितारे

वहीं साल 2020 में टीम इंडिया भले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई थी, लेकिन इस टीम से कई सितारे निकले हैं और सीनियर टीम इंडिया के लिए कमाल कर रहे हैं। जहां इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रवि बिश्नोई का आता है और दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Advertisement