आज भी घरेलू क्रिकेट में शतक ठोक रहे हैं Karun Nair, सालों पहले हुई थी नाइंसाफी

अब Vidarbha से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं बल्लेबाज नायर।

Advertisement

Karun Nair (Image Credit- Instagram)

Karun Nair को हमेशा उनके तिहरे शतक के लिए जाना जाता है, लेकिन काफी लोग जानते है कि इस खिलाड़ी के नाम घरेलू क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड हैं। भले ही नायर को टीम इंडिया से खेले कई साल हो गए हैं, लेकिन आज भी ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में रन मशीन बना हुआ है और शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया के लिए काफी छोटा रहा है Karun Nair का करियर

जी हां, Karun Nair ने टीम इंडिया से काफी कम ही मैच खेले हैं, इंटरनेशनल क्रिकेट का शानदार आगाज करने वाले नायर अब गुमनाम से हो गए हैं। वहीं इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम से सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने ने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। टेस्ट क्रिकेट के अलावा ये बल्लेबाज 2 वनडे मैच भी खेल चुका है टीम इंडिया के लिए। साथ ही अब ये बल्लेबाज अपने घरेलू टीम भी बदल चुका है।

Karun Nair घरेलू क्रिकेट में आज भी रन बना रहे हैं

*अब Vidarbha से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं बल्लेबाज नायर।
*इस समय Vidarbha का मैच हो रहा है राजस्थान से रणजी में।
*Karun Nair ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में लगाया शतक।
*शतक लगाने के बाद बल्लेबाज में नजर आया अलग तरह का जोश।

शतक लगाने के बाद Karun Nair का वीडियो

 

IPL में किसी ने भी नहीं खरीदा

IPL 2023 में करूण नायर किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर केएल राहुल चोटिल हो गए थे और नायर को उनकी जगह LSG टीम में लिया गया था। वहीं जब IPL 2024 के लिए ऑक्शन हुआ, तो इस खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा। ऐसे में नायर आपको इस साल का IPL खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और ये खिलाड़ी पुजारा की तरह काउंटी क्रिकेट खेलने चले जाएगा। इससे पहले भी नायर ने काउंटी क्रिकेट का रूख  कर लिया था और वहां से उन्हें लगातार मौके मिले थे। वैसे फैन्स का कहना की नायर के साथ BCCI  ने राजनीति की थी।

इस साल भी काउंटी क्रिकेट खेलेगा ये बल्लेबाज

Advertisement