दिमुथ करुणारत्ने के शतक की भविष्यवाणी साल 2019 में हो चुकी थी!

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2019 में किया था एक ट्वीट।

Advertisement

Dimuth Karunaratne. (Photo by Ishara S. KODIKARA / AFP) (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका को पहले टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार मिली, वहीं दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में भी टीम भारत के खिलाफ लाल गेंद के फॉर्मेट में फेल रही। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की टीम ने कुल 2 मैच खेले, पहला मैच मोहली में खेला गया और दूसरा मैच बैंगलोर में हुआ। इन दोनों ही मुकाबलों में दिमुथ करुणारत्ने की टीम को सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा और टीम ने इंडिया ने दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली, लेकिन अब दिमुथ करुणारत्ने से जुड़ा एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

2022 में दिमुथ करुणारत्ने का आया शतक, 2019 में हुई थी इसकी भविष्यवाणी!

मोहाली और बैंगलोर में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच पूरे 5 दिन नहीं चल पाए, इन दोनों ही मुकाबलों में श्रीलंका टीम ने वापसी के कई प्रयास किए। लेकिन टीम इंडिया के आगे लंका टीम का एक भी प्लान नहीं चला, वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया। बैंगलोर में हुआ सीरीज के आखिरी और दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला गया, जहां लंका टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने हार से टीम को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो अकेले कुछ नहीं कर पाए।

*मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2019 में किया था एक ट्वीट।
*हर्षा भोगले के उस ट्वीट में दिमुथ करुणारत्ने के शतक कि लिखी थी बात।
*हर्षा भोगले के इस ट्वीट पर अब दिमुथ करुणारत्ने ने लिखा- धन्यवाद।
*दिमुथ करुणारत्ने ने पिंक बॉल टेस्ट में खेली थी शतक वाली शानदार पारी।

वायरल हुए ट्वीट की एक तस्वीर आप भी देखिए

Dimuth Karunarathna’s reply to Harsha Bhogle’s post. (Photo Source: Twitter)

पूरे दौरे में एक भी मैच नहीं जीत पाई लंका टीम

श्रीलंका की टीम ने पहले भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी, जिसे टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। बाद में दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हुई, उसे भी रोहित की टीम ने 2-0 से जीत लिया।

Advertisement