SRH टीम ने 22 गज पर खेला वीडियो गेम, तो Kavya Maran का रिएक्शन भी देखने लायक था
LSG के खिलाफ SRH टीम ने 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत की थी अपने नाम।
अद्यतन - मई 9, 2024 11:44 पूर्वाह्न

IPL 2024 में SRH टीम की धाकड़ बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान है, ऐसी दमदार और तेज बल्लेबाजी इस टीम ने LSG के खिलाफ की थी। जहां हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाजों ने किसी वीडियो गेम की तरह बल्लेबाजी की थी, वहीं अपनी टीम की ये जीत देख मालकिन Kavya Maran की खुशी भी अलग लेवल पर थी।
Travis Head बढ़ रहे हैं ऑरेंज कैप की तरफ
जी हां, SRH टीम के बल्लेबाज Travis Head इस सीजन धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में वो अब ऑरेंज कैप की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इस समय विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप है, तो दूसरे स्थान पर गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। तो तीसरे स्थान पर Travis Head आ गए हैं, जिन्होंने 533 रन बनाए हैं अभी तक 11 मैचों में और इस दौरान 4 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी लगाया है।
Kavya Maran कितनी खुश हो गई SRH की जीत देख
*LSG के खिलाफ SRH टीम ने 10 विकेट से सबसे बड़ी जीत की थी अपने नाम।
*हैदराबाद की जीत के बाद मालकिन Kavya Maran की खुशी देखने लायक थी।
*टीम का प्रदर्शन देख Kavya Maran के चेहरे पर थी मुस्कान, बजा रही थी तालियां।
*इस सीजन IPL में अपनी टीम के लगभग हर मैच देखने पहुंच रही हैं Kavya Maran
इस वीडियो में काफी खुश नजर आई Kavya Maran
SRH की जीत के बाद दोनों बल्लेबाजों ने की खास बातचीत
मुंबई टीम के लिए सारे रास्ते हुए बंद
वहीं जैसे ही हैदराबाद टीम ने LSG को हराया, वैसे ही मुंबई टीम के लिए प्लेऑफ के सारे रास्ते बंद हो गए और अब हार्दिक की टीम लगभग बाहर हो चुकी है। इस साल मुंबई टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी, लेकिन हार्दिक की कप्तानी में टीम पूरी तरह फेल रही और इस टीम ने पूरे सीजन अपने फैन्स को निराश किया। ऐसा ही कुछ हाल इस बार स्टार खिलाड़ियों से लबरेज RCB, पंजाब और गुजरात टीम का भी रहा, जिसके बाद ये टीमें भी प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाएगी।