यह ऑलराउंडर है टीम इंडिया के लिए लकी चार्म, इसके टीम में रहने भर से भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह ऑलराउंडर है टीम इंडिया के लिए लकी चार्म, इसके टीम में रहने भर से भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप

team India (photo by bcci/twitter)
team India (photo by bcci/twitter)

टीम इंडिया इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके ही देश में हराकर इतिहास रच दिया। इसके तुरंत बाद न्यजीलैंड को पहले तीन मैचों में हराकर 5 मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। टीम को यहां अभी 2 मैच और खेलने है।

वर्ल्ड कप से पहले भारत को मिली इन सफलताओं से टीम का आत्मविश्‍वास काफी बढ़ गया है। हालांकि टीम अभी भी कुछ मोर्चों पर संघर्ष कर रही है। पिछले मैच में ही चोट लगने की वजह से धोनी को टीम से बाहर होना पड़ा हालांकि दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपर के रूप में इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर टीम को उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। टीम को अभी भी नंबर 4 पर एक बेहतर बल्लेबाज की तलाश है।

केदार जाधव को क्यों कहा जाता है लकी चार्म : ऑलराउंडर केदार जाधव विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए अब तक लकी चार्म साबित हुए हैं। वह जब जब भी भारत की ओर से कोई मैच खेले टीम ने उस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

केदार जाधव के टीम में रहते हुए भारतीय टीम ने पिछले 16 वनडे मैचों से टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की। 2018 में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच टाई रहा था। इस दौरान टीम ने एक भी मैच नहीं हारा। जाधव ने वैसे अपने करियर में भारत के लिए 52 वनडे खेले हैं इनमें से टीम 41 मैच जीती है।

ऑलराउंडर के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन : जाधव ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक ऑलराउंडर के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 46.05 के औसत से 967 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। बेहद किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले जाधव ने 4.96 की इकॉनोमी से टीम के लिए 24 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए हैं। जाधव की यही काबिलियत उन्हें वर्ल्ड कप 2019 में टीम की ओर से खेलने के उनके दावे को मजबूत बनाती हैं।

close whatsapp