मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि RCB ने मुझे मौका दिया: केदार जाधव

केदार जाधव पहले भी 2016 और 2017 सीजन में RCB की ओर से खेल चुके हैं।

Advertisement

Kedar Jadhav (Pic Source-Twitter)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खेला जा रहा है और अभी तक इसमें काफी शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने चोटिल डेविड विली की जगह केदार जाधव को अपने खेमे में शामिल किया था। केदार जाधव इस बात से काफी खुश हैं कि बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें एक और बार मौका दिया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, डेविड विली के पैर में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें IPL 2023 से बाहर कर दिया गया। केदार जाधव पहले भी 2016 और 2017 सीजन में RCB की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की ओर से 17 मुकाबलों में 23.92 के औसत और 142.66 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं।

RCB ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की जिसमें केदार जाधव ने कहा कि, ‘यह मेरे लिए सच में हैरान कर देने वाला था लेकिन मुझे इससे काफी खुशी महसूस हो रही है। मैं इस टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए काफी उत्साहित हूं और सपोर्ट स्टाफ को भी मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझे मौका दिया और अपनी टीम में मुझे फिर से शामिल किया। मैं अपना 110% दूंगा।’

मैंने 1 साल के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने जुनून को मिस कर रहा हूं: केदार जाधव

केदार जाधव ने आगे कहा कि, ‘ मैं कमेंट्री कर रहा था और संजय बांगर भाई ने मुझे कॉल किया और पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने उनको बताया कि मैं इस समय कमेंट्री कर रहा हूं। उन्होंने इस बात की जानकारी ली कि क्या मैं अभी भी अभ्यास कर रहा हूं और मैंने कहा कि हां हफ्ते में दो बार। उन्होंने मुझसे कहा कि अपनी फिटनेस को आप बरकरार रखें। उन्होंने मुझसे समय मांगा और कहा कि मैं आपको वापस कॉल करूंगा। मैं उस समय समझ गया कि वह मुझे वापस कॉल करेंगे और कहेंगे कि आप RCB की ओर से खेलें।’

केदार जाधव ने आगे कहा कि, ‘मैंने 1 साल के लिए ब्रेक ले लिया था लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं अपने जुनून को मिस कर रहा हूं। और इसीलिए मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की। मुझे यह सच में काफी आसान लगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे पास काफी अनुभव है। यह वैसी ही भूख थी जैसे मेरे पहले के समय में होती थी। भूख ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की और हर स्तर में वापस खेलने की।’

Advertisement