धोनी के फेवरेट केदार जाधव को आज भी है वापसी का पूरा भरोसा

केदार जाधव ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया था एक वीडियो।

Advertisement

Kedar Jadhav And Dhoni (Image source: Instagram)

एक समय केदार जाधव टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन लगातार खराब बल्लेबाजी और चोट ने इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद धीरे-धीरे केदार टीम इंडिया से बाहर हो गए, लेकिन शायद अभी भी जाधव ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और इसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला।

Advertisement
Advertisement

केदार जाधव को गेंदबाजी के लिए मिला था शानदार नाम

बल्लेबाजी के साथ-साथ केदार जाधव गेंदबाजी भी कमाल की करते थे, बीच के ओवर्स में ये खिलाड़ी विरोधी टीम की साझेदारियों को तोड़ने में माहिर था। जिसके बाद जाधव को गोल्डन आर्म नाम दिया गया था, वहीं उनका गेंदबाजी एक्शन भी थोड़ा अलग है।

धोनी के फेवरेट केदार जाधव ने नहीं छोड़ी है वापसी की उम्मीद

*केदार जाधव ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया था एक वीडियो।
*वीडियो में खिलाड़ी जिम में काफी मेहनत करता हुआ आ रहा था नजर।
*जाधव अपनी फिटनेस पर रखते हैं हमेशा से काफी ज्यादा फोकस।
*शायद अभी भी है बल्लेबाज को टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद।

जिम में जमकर मेहनत कर रहे हैं इन दिनों केदार जाधव

धोनी के साथ की तस्वीर ये खिलाड़ी हमेशा करता रहता है शेयर

2019 वर्ल्ड कप का हिस्सा था ये खिलाड़ी

केदार जाधव का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिन्होंने साल 2019 का 50 ओवर वर्ल्ड कप खेला था। वहीं इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2020 के फरवरी में खेला था और ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था, इसके साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 73 वनडे और 9 टी-20 मैच खेल हैं।

Advertisement