मैन ऑफ द मैच लेने आए केदार जाधव ने कहा- एमएस और चीकू से सीख ली मैंने यह कला

Advertisement

MS Dhoni, Virat Kohli & Kedar Jadhav. (Photo Source: Getty Images)

टी20 सीरीज़ 2-0 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ का आगाज़ जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया।

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ और कप्तान एरॉन फिंच इस मैच में भी खराब प्रदर्शन से पीछा नहीं छुड़ा सके और शून्य पर आउट हो गए।

जसप्रीत बुमराह ने उन्हें तीसरी गेंद पर ही महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। 81 रनों की नाबाद पारी खेलने आए केदार जाधव को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

अवॉर्ड लेने आए केदार जाधव ने क्या कहा

केदार जाधव ने कहा कि मैं गेंदबाज़ी करने के दौरान बल्लेबाज़ का दिमाग पढ़ने की कोशिश करता हूं। केदार जाधव ने कहा कि मेरी कोशिश बॉल स्टंप टू स्टंप करने की होती है। मुझे नहीं लगता कि मैं गेंदबाज़ हूं। हालांकि मैं अपनी जिम्मेदारी का पूरा आनंद उठाता हूं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैंने ऐसी ही पारी खेली थी।

मैंने वही काम आज के मैच में किया। मैंने एमएस और चीकू (विराट कोहली ) से मैंने काफी कुछ सीखा है। वह लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं। मैंने लक्ष्य का पीछा करनी की कला महेंद्र सिंह धोनी और कोहली से ही सीखी। इस वजह से मैं मैदान में बड़ी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में कामयाब हो सका।

Advertisement