‘बस चौके-छक्के खाने से डरना नहीं…’- 18 साल के रेहान अहमद को आदिल राशिद ने दिए कुछ खास टिप्स

18 साल के रेहान अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया।

Advertisement

Rehan Ahmed Adil Rashid (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड की टीम इस वक्त क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा रही है। इंग्लिश टीम भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी करते हुए नजर आ रही है। इंग्लैंड ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर खेले गए वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है।

Advertisement
Advertisement

सीरीज के फाइनल मैच में इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी रेहान अहमद डेब्यू करते हुए नजर आए। आपको बता दें कि, रेहान अहमद वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है। इसी बीच आदिल रशीद ने बताया कि, उन्होंने डेब्यू मैच से पहले रेहान अहमद को कुछ खास टिप्स दिए।

गेम और चुनौतियों का आनंद लो- आदिल राशिद

इंग्लैंड को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 50 रनों का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 18 साल के युवा खिलाड़ी रेहान अहमद ने अपना डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में रेहान अहमद ने 10 ओवर में 62 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किए।

तीसरे मैच से पहले आदिल राशिद ने रेहान अहमद को कुछ टिप्स दिए। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आदिल राशिद ने कहा, ‘जितना हो सकें चीजों को सिंपल रखो। गेम और चुनौतियों का आनंद लो। बस मैदान पर जाओ और अपने आप को अभिव्यक्त करो, और चौके-छक्के खाने से तो बिल्कुल भी मत डरो।’

हम केवल जीतने आए हैं- आदिल राशिद

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बेन स्टोक्स, जॉनी बेयस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आए थे। आदिल राशिद ने आगे बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि, टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी ज्यादा मजबूत है अगर बड़े खिलाड़ी बाहर भी रहे। तब भी टीम मैच जीत सकती है। आदिल राशिद ने कहा, ‘हमारी 20 सदस्यीय टीम में सारे खिलाड़ी मैच विनर हैं। इसलिए हम यहां केवल जीतने आए है।’

Advertisement