दो दिन बाद विराट कोहली ने दिया बाबर आजम के ट्वीट का जवाब, लिखी दिल छू लेने वाली बात

बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया था।

Advertisement

Virat Kohli and Babar Azam. (Photo by Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। इन दिनों चारों तरफ क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट उनको लेकर बात कर रहे हैं। जहां कुछ लोग विराट की ख़राब बल्लेबाजी को लेकर जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दे रहे हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी उनके सपोर्ट में एक ट्वीट किया था।

Advertisement
Advertisement

बाबर ने कोहली के साथ की एक फोटो ट्वीट की थी और लिखा था कि, ”यह वक्त भी गुजर जाएगा, आप मजबूत बने रहिए।”  बाबर के इस ट्वीट पर कोहली ने जवाब दिया है। कोहली ने उनका शुक्रिया कहते हुए लिखा, ”थैंक्यू. आप चमकते रहिए और आगे बढ़ते रहिए। शुभकामनाएं।”

यहां देखिए विराट कोहली का वो ट्वीट

भारतीय बल्लेबाज को उनके कप्तान रोहित शर्मा का भी समर्थन मिला। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बल्ले से एक बार फिर नाकाम होने के बाद रोहित ने उनका समर्थन किया। उस मैच में भारत को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 33 वर्षीय कोहली, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लिमिटेड ओवर्स सीरीज में रनों के लिए तरसते हुए नजर आए हैं।

वेस्टइंडीज सीरीज से विराट कोहली को मिला आराम

चोटिल होने की वजह से विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए वो वापसी करने में कामयाब रहे। वह रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज का आखिरी मैच खेलेंगे। इस बीच कोहली को आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

इस बीच, बाबर वर्तमान में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान अभी भी 198 रनों से पीछे था। दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 24/2 था।

Advertisement