क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने की अपील, BBL में स्थानीय क्रिकेटरों को भी मिलनी चाहिए अच्छी डील - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से स्टीव स्मिथ ने की अपील, BBL में स्थानीय क्रिकेटरों को भी मिलनी चाहिए अच्छी डील

शीर्ष स्थानीय अनुबंध खिलाड़ी को लगभग $200,000 (US $137,753) मिलेगा, जबकि पांच विदेशी प्लैटिनम खिलाड़ी A$ 340,000 (लगभग US $234,180) कमाएंगे।

Steve Smith. (Photo Source: Twitter/T20 World Cup)
Steve Smith. (Photo Source: Twitter/T20 World Cup)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से अपील की है कि बिग बैश लीग (BBL) में विदेशी खिलाड़ियों को बेहतर डील देने के बजाय स्थानीय खिलाड़ियों को अच्छी डील दी जाए। अनुभवी क्रिकेटर ने इस बात को स्वीकार किया है कि टूर्नामेंट के लिए पारिश्रमिक को लेकर स्थानीय क्रिकेटरों के बीच में निराशा है।

बता दें, ऐसा कहा गया था कि आगामी सत्र के BBL ड्राफ्ट से पहले, स्थानीय क्रिकेटर इस बात से नाराज थे कि उनके और विदेशी खिलाड़ियों की डील में काफी फर्क है। शीर्ष स्थानीय अनुबंध खिलाड़ी को लगभग $200,000 (US $137,753) मिलेगा, जबकि पांच विदेशी प्लैटिनम खिलाड़ी A$ 340,000 (लगभग US $234,180) कमाएंगे।

जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले रिपोर्टरों से बात करते हुए स्मिथ ने यह बात कही की किसी भी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाड़ियों को भी अच्छी डील मिलनी चाहिए।

ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक स्टीव स्मिथ जो शायद ही BBL 2023-24 में हिस्सा लेंगे उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि ड्राफ्ट काफी मजेदार है। मुझे नहीं पता कि इसको आगे कैसे ले जाया जाएगा। पूरी दुनिया में चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो आपको अपने स्थानीय खिलाड़ियों की देखभाल करनी चाहिए। उनके बारे में सोचना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘कुछ ऐसे स्थानीय खिलाड़ी भी हैं जो काफी बड़े क्रिकेटर हैं। उन्हें जो डील मिलती है और जो डील विदेशी खिलाड़ियों को मिलती है वो काफी अलग होती है। स्थानीय खिलाड़ियों को भी काफी बुरा लगता है कि उन्हें ज्यादा महत्वता नहीं दी जा रही है और विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। मेरा सिर्फ यही कहना है कि चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो आपको अपने स्थानीय खिलाड़ियों को भी खुश रखना चाहिए। यह कुछ ऐसा है जिस पर निगरानी रखनी चाहिए।

BBL के पिछले सत्र में ना खेलने से स्टीव स्मिथ हैं नाराज

स्टीव स्मिथ इस बात से नाराज हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा उन्हें पिछले सत्र में सिडनी सिक्सर्स (SS) की टीम से खेलने की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा कि, ‘सच्ची बताऊं तो पिछले साल सबसे निराशाजनक चीज यही रही कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को रद्द कर दिया गया। श्रीलंका सीरीज से पहले मुझे लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलना था।

मैं घरेलू टूर्नामेंट में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहता था। टी-20 में उस समय मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था और इसी वजह से घरेलू टूर्नामेंट में खेलना चाहता था।

close whatsapp