चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ बचे हुए दो वनडे मैच से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह अनुभवी स्पिनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ बचे हुए दो वनडे मैच से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका का यह अनुभवी स्पिनर

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 18 दिसंबर को केपटाउन में खेला जाएगा।

Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)
Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)

इस समय दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 18 दिसंबर को केपटाउन में खेला जाएगा।

हालांकि, दूसरे वनडे मैच से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। बेहतरीन स्पिनर केशव महाराज बचे हुए दो वनडे मैचों से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। बता दें कि, केशव महाराज को पहले वनडे की प्लेइंग XI में शामिल किया गया था, लेकिन वार्म अप करते समय उनको चोट लग गई थी और इसी वजह से वो इस मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे।

स्कैन के बाद यह पता चला है कि यह चोट काफी गंभीर है और इसी वजह से शानदार स्पिनर बचे हुए दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। इन दो मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका ने केशव महाराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर Bjorn Fortuin को टीम में शामिल किया है।

दूसरे वनडे को अपने नाम जरुर करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका टीम

पहले मुकाबले की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 239 रन बनाए थे। टीम की ओर से धुआंधार विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि, शानदार खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। पाकिस्तान की ओर से सलमान अली आगा ने 8 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट झटके थे और दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था।

जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को तीन विकेट रहते हुए जीत लिया। टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। यही नहीं सलमान अली आगा ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और 82* रनों का योगदान दिया।

अब इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम जरुर करना चाहेगी। भले ही पहले वनडे में केशव महाराज ने भाग ना लिया हो, लेकिन उनकी कमी मेजबान को बचे हुए दो मैच में जरूर खलेगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?