अफगानिस्तान में अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं राशिद खान, केविन पीटरसन ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगानिस्तान में अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं राशिद खान, केविन पीटरसन ने किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड में फिलहाल द हंड्रेड खेल रहे हैं राशिद खान

Rashid Khan. (Photo by Tim Goode/PA Images via Getty Images)
Rashid Khan. (Photo by Tim Goode/PA Images via Getty Images)

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा करने के कारण वहां की स्थिति इस समय बेहद नाजुक बनी हुई है। इसको लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने खुलासा किया कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान देश में मौजूद अपने परिवार को लेकर बेहद चिंतित हैं।

राशिद खान ने कई बार कहा है कि वे पिछले पांच सालों में गिने-चुने दिन ही अफगानिस्तान में मौजूद अपने परिवार से मुलाकात की है। इस बीच उन्होंने अपने माता-पिता को भी खो दिया लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के लिए वे लगातार परिवार से दूर रहे हैं जिसका उन्हें अफ़सोस भी है। राशिद फिलहाल इंग्लैंड में हैं और द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।

राशिद खान परिवार की वजह से चिंता में हैं- पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने राशिद खान के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया कि राशिद चिंतित हैं क्योंकि वो अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए पीटरसन ने कहा कि “उनके देश में बहुत कुछ हो रहा है। हमने लंबी बातचीत की और मुझे पता चला कि वह बेहद चिंतित हैं।

राशिद खान ने ट्विटर पर मांगी थी मदद

10 अगस्त को राशिद खान ने एक ट्वीट करते हुए दुनिया भर के नेताओं से अपील करते हुए कहा था कि उनके देश में अफरा-तफरी मची हुई है और रोजाना हजारों लोग शहीद हो रहे हैं। देश को इस स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए। हमे शांति चाहिए।

यहां देखें राशिद का ट्वीट

मोहम्मद नबी देशवासियों मदद के लिए आगे आए

अफगानिस्तान के एक और क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “अफगानिस्तान में माहौल काफी खराब है और लड़ाई तेज हो गई है, जिससे लोग बेहद कमजोर महसूस कर रहे हैं। मोहम्मद नबी फाउंडेशन जरूरतमंदों की मदद के लिए धन जुटा रहा है।”

यहां देखें नबी का ट्वीट

close whatsapp