केविन पीटरसन को उम्मीद, जैक क्रॉली टेस्ट क्रिकेट में करेंगे जबरदस्त वापसी

इंग्लैंड और भारत के बीच पाँचवा और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा।

Advertisement

Zak Crawley. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत के खिलाफ पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले के लिए जैक क्रॉली को टीम में बनाए रखने के इंग्लैंड के फैसले का समर्थन किया है।

Advertisement
Advertisement

भले ही नई इंग्लैंड टीम ने टेस्ट में बेहतरीन शुरुआत की है लेकिन उनकी ओपनिंग साझेदारी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बता दें, क्रॉली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबलों में मात्र 14.5 के औसत से रन बनाए थे। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो क्रॉली ने कुल 24 मुकाबलों में 26.68 के औसत से 1174 रन बनाए हैं।

हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड टीम ने क्रॉली के ऊपर भरोसा जताया है और इंडिया के खिलाफ पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले में उन्हें एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है। बेटवे में केविन पीटरसन ने लिखा कि, ‘जैक क्रॉली अभी युवा बल्लेबाज है। उन्हें ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए।

बोर्ड आपका पूरा साथ दे रहा है: केविन पीटरसन

बोर्ड आपका पूरा साथ दे रहा है। एक खिलाड़ी के रूप में जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं और बोर्ड आपको टीम से बाहर कर देता है तो आपके दिमाग में कई सारी चीजें चल रही होती है। अगर बोर्ड उन सारे खिलाड़ियों को ही टीम से बाहर निकाल देगा जो रन नहीं बना पा रहे हैं तो वह अपना नेचुरल खेल नहीं खेल पाएंगे।

केविन पीटरसन ने यह भी कहा है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी में और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में टीम ने टेस्ट में जबरदस्त वापसी की है। साथ ही उन्होंने इयोन मॉर्गन की भी जमकर तारीफ की। उनके मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट में जो बदलाव आया था उसका श्रेय मॉर्गन को ही जाता है।

मॉर्गन ने लिमिटेड ओवर्स में टीम की कमान संभाली थी और उन्होंने टीम को पूरी तरह से विकसित कर दिया था। उन्हीं की वजह से टीम के युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। मॉर्गन ने जो इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किया है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

इंग्लैंड और भारत के बीच 5वां और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में खेला जाएगा। बता दें, हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी।

Advertisement