IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इस पूर्व दिग्गज ने बीच में ही छोड़ा दौरा, पढ़ें पूरी खबर

पीटरसन ने कहा है कि वह 1 महीने के भीतर आईपीएल के दौरान आने का इंतजार कर रहे हैं। 

Advertisement

Kevin Pietersen (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं इस सीरीज के बीच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) बीच में दौरा छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी कंमेंट्री से दर्शको का मनोरंजन करने वाले पीटरसन, अब इस दौरे पर कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आएंगे। बीच में इस सीरीज को छोड़ने की जानकारी को पीटरसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा है उन्हें आईपीएल के समय वापिस आने का इंताजर है ताकि वह कमेंट्री कर सके।

केविन पीटरसन ने बीच में ही छोड़ा दौरा

बता दें कि भारत बनाम टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़ने की जानकारी को केविन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों को कवर करने में मजा आया। सीरीज अब बराबरी पर है और खूबसूरत है। भारत का पलड़ा शायद भारी है लेकिन वह यह भी जानता है कि इंग्लैंड बिना लड़े नहीं हारेगा। टेस्ट क्रिकेट को इतना अच्छा दिखाने के लिए दोनों टीमों को धन्यवाद।

केविन ने आगे लिखा- मुझे लगा कि वाइजैग की पिच शानदार थी। प्लीज बचे हुए मैचों के लिए पिच पर बाउंस रखे, इससे मैच में मजा आता है। अब मैं भारत छोड़ रहा हूं, और आपकी खातिरदारी के लिए धन्यवाद, यह खातिरदारी सामान्य से भी आगे है। मैं आईपीएल के टाइम वापिस आने का इंतजार कर रहा हूं। बहुत सारा प्यार, केविन

देखें केविन पीटरसन की यह सोशल मीडिया पोस्ट

तो वहीं आपको भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें तो दो मैचों के बाद यह 1-1 की बराबरी पर है। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement