इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर कसा तंज

केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर साझा किए ट्वीट।

Advertisement

Kevin Pietersen and Michael Vaughan. (Photo Source: Getty Images)

आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को लेकर अलग-अलग राय रखी जा रही है, कोई BCCI को गलत बता रहा है तो कई इंग्लैंड बोर्ड पर सवाल खड़े कर रहा है। इन सब के बीच अब इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर सोशल मीडिया के जरिए तंज कसा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने इंग्लैंड बोर्ड के लिए क्या लिखा?

दरअसल, आखिरी मैच रद्द होने के बाद लगातार टीम इंडिया को निशाने पर लिया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा था कि इंग्लैंड की टीम ये मैच खेलने हक में थी। लेकिन भारतीय खेमे में बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए मैच को रद्द करना पड़ा गया, जिसके बाद कुछ लोगों ने कहा कि भारतीय बोर्ड का आखिरी मैच ना खेलने का फैसला गलत था। उन ही लोगों को अब इंग्लैंड के पूर्व दिगग्ज खिलाड़ी केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

*केविन पीटरसन और माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर साझा किया ट्वीट।
*दोनों ने इंग्लैंड बोर्ड के खिलाफ किया एक तंज भरा ट्वीट।
*जिसमें दोनों ने बताया कि कैसे इंग्लैंड ने भी कोरोना के कारण साउथ अफ्रीका दौरा रद्द किया था।
*टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक न्यूज की तस्वीर की साझा।

दिग्गजों के ट्वीट

सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय

आखिरी टेस्ट रद्द होने के साथ ही फैन्स सोशल मीडिया पर आ गए है और इस मुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय रखने लगे। कुछ लोगों ने विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर सवाल खड़े किए, तो कुछ ने कोरोना से बचाव के लिए बनाए जाने वाले बायो बबल को लेकर सवाल पूछा।

Advertisement