ऋषभ पंत की गतिशीलता से उन्हें और टीम इंडिया को काफी प्रोत्साहन मिलेगा: केविन पीटरसन

GT के खिलाफ पंत ने विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया था।

Advertisement

Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 में लगता है कि अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है। टीम ने कल 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले तो टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 89 रनों पर समेट दिया था, जो उसका आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद दिल्ली ने इस टारगेट को 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए खिलाड़ी कुछ तेजतर्रार पारी खेलते हुए नजर आए, तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 11 गेंदों में 16 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इसके अलावा वह विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे, फिर चाहे वह डाइव लगाकर डेविड मिलर का कैच लपकना हो, या एक ही ओवर शाहरुख खान और अभिनव मनोहर की स्टंपिंग कर विकेट निकालना हो।

विकेट के पीछे कल ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया था। तो वहीं अब पंत के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बड़ा बयान दिया है। पीटरसन का कहना है कि पंत की गतिशीलता से उन्हें और टीम इंडिया को काफी प्रोत्साहन मिलेगा।

ऋषभ पंत को लेकर केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत के प्रदर्शन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर केविन पीटरसन ने कहा- मैच में उनकी गतिशीलता कुछ ऐसी थी जिससे उन्हें और टीम इंडिया को प्रोत्साहन मिलेगा। जाहिर तौर पर उसे अपने खेल पर वापिस आने के लिए थोड़े समय की जरूरत है, जैसा कि इंजरी से वापिस आने के बाद हर किसी के साथ होता है।

पीटरसन ने आगे कहा- वह एक भयानक हादसे के बाद वापसी कर रहा है। इसलिए, यह समय उसके खेल के लिए महत्वपूर्ण है। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है और उन्हें उससे पहले 14-15 आईपीएल मैच जरूर खेलने चाहिए। अगर वह इतने मैच खेलने में सफल रहा तो वह वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो जाएगा।

Advertisement