टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लाॅप साबित हो रहे Shubman Gill को मिला केविन पीटरसन का साथ, पढ़ें पूरी खबर

टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की लगातार जूझ रहे हैं गिल

Advertisement

India vs England, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के आंकड़े पिछले कुछ समय से खेल के सबसे लंबे फाॅर्मेट में कुछ खास नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में और उससे पहले भी वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Advertisement
Advertisement

अगर टेस्ट क्रिकेट में गिल की पिछली सात पारियों (2, 26, 36, 10, 23, 0, 34) के बारे में जानकारी दें, तो वह प्रभाव छोड़ने में असफल साबित रहे हैं। ऐसे में इस युवा खिलाड़ी पर खुद को लगातार इस फाॅर्मेट में साबित करने का दबाव बन रहा है। हालांकि, व्हाइट बाॅल क्रिकेट में गिल के आंकड़े संतोषजनक हैं।

दूसरी ओर, अब टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लाॅप साबित हो रहे शुभमन गिल को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का साथ मिला है। पीटरसन ने गिल का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

शुभमन गिल को मिला केविन पीटरसन का साथ

बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में क्रिकेट कंमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे केविन पीटरसन ने आज शुभमन गिल को लेकर, अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- जैक कैलिस ने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 22 की औसत से रन बनाए और इसके बाद यकीनन वह खेल को खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी साबित हुए। शुभमन गिल को थोड़ा समय दीजिए। वह एक गंभीर खिलाड़ी है।

देखें केविट पीटरसन की यह सोशल मीडिया पोस्ट

तो वहीं गिल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद भी सिर्फ 34 रनों की पारी ही खेल पाए। हालांकि, दिन का खेल खत्म तक भारतीय टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (179*) की कमाल की पारी की बदौलत 93 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं।

Advertisement