भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को देख दंग रह गए हैं केविन पीटरसन
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया।
अद्यतन - Aug 26, 2024 4:47 pm

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर सवाल उठाए हैं। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम है।
यह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश की पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। केविन पीटरसन के मुताबिक उन्हें यह उम्मीद थी कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बांग्लादेश से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का काफी अनुभव रहा है।
केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया कि, ‘पाकिस्तान में क्रिकेट को क्या हुआ है? जब मैं पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहा था तो इस लीग का स्टैंडर्ड बहुत ही ऊपर था। खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया था और युवा खिलाड़ियों ने भी अपना जादू दुनिया के सामने रखा था। हालांकि इस समय वहां क्या हो रहा है इसका कोई भी अंदाजा नहीं है।’
यह रहा केविन पीटरसन का ट्वीट:
What happened to cricket in Pakistan? When I played the PSL, the standard of that league was tremendous, the players had a very good work ethic and the youngsters on display were magic.
What’s happening there?
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) August 26, 2024
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से 2016 से 2018 तक तीन सीजन में भाग ले चुके हैं। उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में भी काफी अच्छा रहा है। सिर्फ केविन पीटरसन ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई है। यही नहीं उन्होंने बांग्लादेश टीम की भी जमकर प्रशंसा की है।
बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी और उन्होंने बिना विकेट खोए इस मैच को अपने नाम किया। बांग्लादेश के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान को अगर इस टेस्ट सीरीज में बराबरी करनी है तो उन्हें दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करनी होगी।
पाकिस्तान टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। टीम की ओर से बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान और शकील ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।
cricket newscricket news in hindiकेविन पीटरसनताजा क्रिकेट खबरपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो