बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को देख दंग रह गए हैं केविन पीटरसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को देख दंग रह गए हैं केविन पीटरसन

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया।

Kevin Pietersen (Photo Source: Twitter)
Kevin Pietersen (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर सवाल उठाए हैं। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम है।

यह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश की पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट में पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है। केविन पीटरसन के मुताबिक उन्हें यह उम्मीद थी कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बांग्लादेश से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का काफी अनुभव रहा है।

केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया कि, ‘पाकिस्तान में क्रिकेट को क्या हुआ है? जब मैं पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहा था तो इस लीग का स्टैंडर्ड बहुत ही ऊपर था। खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया था और युवा खिलाड़ियों ने भी अपना जादू दुनिया के सामने रखा था। हालांकि इस समय वहां क्या हो रहा है इसका कोई भी अंदाजा नहीं है।’

यह रहा केविन पीटरसन का ट्वीट:

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से 2016 से 2018 तक तीन सीजन में भाग ले चुके हैं। उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में भी काफी अच्छा रहा है। सिर्फ केविन पीटरसन ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई है। यही नहीं उन्होंने बांग्लादेश टीम की भी जमकर प्रशंसा की है।

बांग्लादेश को पहला टेस्ट जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी और उन्होंने बिना विकेट खोए इस मैच को अपने नाम किया। बांग्लादेश के सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान को अगर इस टेस्ट सीरीज में बराबरी करनी है तो उन्हें दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करनी होगी।

पाकिस्तान टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम भी इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। टीम की ओर से बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान और शकील ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?