IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में Rohit Sharma के फ्लॉप प्रदर्शन पर भड़के केविन पीटरसन, कहा- वो बहुत आलसी…

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा 41 गेंदों में मात्र 14 रन बना पाए।

Advertisement

Rohit Sharma and Kevin Pietersen (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, 2nd Test, Kevin Pietersen on Rohit Sharma dismissal: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी फेल होते हुए नजर आए। रोहित शर्मा इंग्लैंड के डेब्यूडेंट शोएब बशीर के हाथों 41 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा के विकेट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है।

किसी के भी खिलाफ आउट हो सकते हैं- केविन पीटरसन

केविन पीटरसन का कहना है कि पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी। लेकिन रोहित शर्मा पिच को ठीक तरह से समझ पाने में नाकामयाब रहे। केविन पीटरसन ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके खिलाफ विकेट गंवाते हैं, आप किसी के भी खिलाफ आउट हो सकते हैं। मुझे लगता है वो खुद को कोस रहे होंगे। क्योंकि इस पिच पर बहुत सारे रन बनते। इस विकेट पर बहुत ही युवा और अनुभवहीन गेंदबाज के खिलाफ अपने आउट होने को लेकर सोच रहा होगा कि आखिर मैंने खुद को यहां कैसे आउट कर लिया।’

केविन पीटरसन ने आगे कहा कि दूसरे टेस्ट में जिस शॉट के कारण रोहित शर्मा आउट हुए उसमें कोई जल्दबाजी नहीं थी और वह काफी आलसी था। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में 63 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वह आज सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए। 

वहीं बात मैच की करें तो रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप हो गए। शुभमन गिल (34) और श्रेयस अय्यर (27 रन) बना पाए। रजत पाटीदार ने थोड़ी आक्रमकता दिखाई, लेकिम रेहान अहमद के खिलाफ (32) रन पर विकेट गंवा बैठे। यशस्वी जायसवाल शतक जड़ चुके हैं। खबर लिखे जाने तक वह (160 रन) पर नाबाद क्रीज पर खड़े हैं।

 

 

Advertisement