‘स्टीव स्मिथ, विराट कोहली को जल्दी आउट करना दोनों टीमों के लिए अहम होगा’ WTC फाइनल से पहले बोले आरोन फिंच

WTC फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। 

Advertisement

Steve Smith and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपयिनशिप (WTC) शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून 2023 से खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

साथ ही बता दें कि इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए दोनों देशों की टीमें यूके पहुंच चुकी है और अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है। हालांकि, WTC फाइनल से पहले पूर्व क्रिकेटरों समेत क्रिकेट जगत द्वारा बयानबाजी का दौर जारी है। और इसी बयानबाजी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है।

फिंच को लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की जीत की दिशा WTC फाइनल में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के विकेट से तय हो सकती है। साथ ही फिंच का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण विराट कोहली को जल्दी आउट करने में सफल हो सकता है।

आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि WTC फाइनल से पहले आरोन फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- विराट कोहली और स्टीव स्मिथ नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे, इसलिए जीत की चाबी है कि दोनों टीमों द्वारा उन्हें जल्दी आउट किया जाए। नई गेंद से उनका सामना करवाने के लिए शुरूआती विकेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

फिंच ने आगे कहा- मैं WTC फाइनल में स्टीव की साइड लूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि उसके रिकाॅर्ड शानदार हैं, लेकिन दोनों टीमों के बीच कमाल की प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। साफ है कि पिछली तीन सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसलिए मुझे लगता है कि दोनों टीमें इस फैक्ट के साथ आगे बढ़ेंगी, फिर चाहे सीरीज कहीं भी खेली जाए। घर पर या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर। यह एक रोचक देखने लायक चीज होगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें-

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: 

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी,  मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

Advertisement