खलील अहमद का इतना बुरा हाल कैसे हो गया, आप नहीं देख पाएंगे ये तस्वीर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

खलील अहमद का इतना बुरा हाल कैसे हो गया, आप नहीं देख पाएंगे ये तस्वीर!

खलील अहमद ने सोशल मीडिया पर शेयर की है एक नई तस्वीर।

Khaleel Ahmed (Image Credit- Instagram)
Khaleel Ahmed (Image Credit- Instagram)

एक समय टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री लेने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद का आज कुछ भी अता-पता नहीं है, इस रफ्तार के सौदागर से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। दूसरी ओर इस खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो एक बार के लिए आपको काफी ज्यादा ही हैरान कर देगी।

खलील अहमद का कैसा रहा टीम इंडिया में सफर?

राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज खलील ने पहले इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, जिसके बाद उन्होंने सीनियर टीम इंडिया में जगह बनाई। खलील ने भारत से कुल 11 वनडे मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की थी और 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

खलील अहमद को क्या हो गया है?

*खलील अहमद ने सोशल मीडिया पर शेयर की है एक नई तस्वीर।
*इस तस्वीर में अस्पताल में भर्ती हुए दिख रहे हैं खलील, लिखा बड़ा कैप्शन।
*लिखा- खराब स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा मुझे कुछ समय के लिए।
*शिखर धवन, इरफान पठान सहित कई खिलाड़ी ने जताई कमेंट बॉक्स में चिंता।

खलील अहमद की ये तस्वीर हुई काफी ज्यादा ही वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)

 

टीम इंडिया से कब हुआ था खलील अहमद का डेब्यू?

तेज गेंदबाज खलील अहमद ने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, जहां  एशिया कप के दौरान इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया की कैप दी गई थी। 18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ खलील ने टीम इंडिया से अपना पहला मैच खेला था और अपने डेब्यू मैच में गेंदबाज ने 3 विकेट लिए थे।

अभ्यास से जुड़ी रील शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)

close whatsapp