खलील अहमद को पानी में स्टंट करना ना पड़ जाए भारी

खलील अहमद ने शेयर की नई मजेदार इंस्टाग्राम रील।

Advertisement

Khaleel Ahmed (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज खलील अहमद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो हर दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में उनका एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

कहां से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं खलील अहमद?

टीम इंडिया की जर्सी पहन चुके खलील अहमद राजस्थान से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते आए हैं, राजस्थान के टोंक जिले आने वाला ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुका है।

पानी में अक्षय कुमार जैसे स्टंट कर रहे हैं खलील अहमद

*खलील अहमद ने शेयर की नई मजेदार इंस्टाग्राम रील।
*पूल में फन करते हुए नजर आ रहे हैं तेज गेंदबाज खलील।
*पानी में अलग-अलग स्टंट कर रहा है ये तेज गेंदबाज।
*फैन्स ने भी किए हैं रील पर अजब-गजब कमेंट।

खलील अहमद की ये रील हुई काफी वायरल

कब किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू?

इस उबरते हुए तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 प्रारूप में साल 2018 में डेब्यू किया था, साथ ही खलील ने अपना आखिरी वनडे और टी-20 मैच साल 2019 में खेला था।

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन

इस साल खलील ने दिल्ली की टीम से आईपीएल खेला था, उससे पहले वो SRH टीम का हिस्सा थे सालों से। वहीं इस सीजन उन्होंने दिल्ली टीम के लिए कुल 10 मैच खेले और धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उसके बाद भी वो टीम इंडिया में वापसी करने में असफल रहे और उन्हें अभी किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

Advertisement