जिस खलील अहमद ने एशिया कप में किया था डेब्यू, आज वापसी के लिए तरसा

खलील अहमद ने 2018 के एशिया कप में किया था डेब्यू।

Advertisement

Khaleel Ahmed ( image source: twitter)

आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2018 में हुआ था, तब टीम इंडिया से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने डेब्यू किया था। उस वक्त ऐसा लग रहा था कि, टीम इंडिया के लिए लेफ्ट आर्म पेसर की तलाश पूरी हो गई है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और समय के साथ खलील टीम इंडिया से बाहर हो गए।

Advertisement
Advertisement

किस राज्य से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं खलील अहमद?

खलील अहमद राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले हैं, वहीं वो अपना घरेलू क्रिकेट भी राजस्थान से खेलते हैं। दूसरी ओर ये तेज गेंदबाज टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुका है और पंत के साथ इस खिलाड़ी की दोस्ती काफी ज्यादा अच्छी है।

खलील अहमद को अचानक किया गया टीम इंडिया से बाहर!

*खलील अहमद ने 2018 के एशिया कप में किया था डेब्यू।
*18 सितंबर 2018 को हांगकांग के खिलाफ हुआ था गेंदबाज का डेब्यू।
*अपने डेब्यू मैच में ही खलील ने 3 विकेट किए थे अपने नाम।
*लेकिन वो ज्यादा समय के लिए नहीं रह पाए टीम इंडिया का हिस्सा।

जिम में मेहनत करता ये गेंदबाज

कितने मैच खेले हैं इस तेज गेंदबाज ने

तेज गेंदबाज के करियर की बात करें तो, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से कुल 11 वनडे मैच खेले और उसी के आस-पास 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। खलील ने अपना आखिरी वनडे और टी-20 मैच साल 2019 में खेला था।

आईपीएल में छा गया था रफ्तार का सौदागर

खलील ने दिल्ली की टीम से आईपीएल खेला था, इस दौरान उन्होंने कुल 10 मैच खेले और कमाल की गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए, लेकिन उसके बावजूद भी वो टीम इंडिया में वापसी करने में असफल रहे और उन्हें किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया।

Advertisement