कायरन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से लिया संन्यास

कायरन पोलार्ड ने 20 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया।

Advertisement

Kieron Pollard of West Indies. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा लिमिटेड ओवर्स कप्तान दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने 20 अप्रैल की शाम को अचानक एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने सभी फैंस को चौकाने का काम किया। जिसमें पोलार्ड ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

सभी को उम्मीद थी कि कायरन पोलार्ड इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन 34 वर्षीय पोलार्ड ने अचानक सभी को चौकाने वाला फैसला लिया है। साल 2007 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले पोलार्ड की गितनी इस खेल के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है।

इसके अलावा उनकी फील्डिंग का जलवा भी मैदान पर अक्सर देखने को मिला है, जिसके चलते वह किसी भी टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित होते हैं। लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता ना होने की वजह से पोलार्ड की जगह अक्सर वेस्टइंडीज की टीम में खतरे में रहती थी, जिसमें वह लंबे समय तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते थे।

कायरन पोलार्ड का वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से विवाद के चलते उन्हें कई अहम टूर्नामेंट से भी बाहर बैठना पड़ा था। जिसमें साल 2015 का वनडे वर्ल्ड कप और साल 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है। हालांकि इसके बाद उन्होंने वापसी की और साल 2019 में पोलार्ड को व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था।

मैं लगातार वेस्टइंडीज क्रिकेट की मदद करना जारी रखूंगा – पोलार्ड

अपने संन्यास के फैसले के साथ कायरन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर एक नोट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि, मैं आज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम देता हूं। हर एक युवा खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना था कि मैं वेस्टइंडीज के लिए एक दिन खेलूं जो सच हुआ जिसमें मुझे 15 साल से अधिक समय तक टी-20 और वनडे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला।

पोलार्ड ने आगे कहा कि, अब मैं संन्यास लेने के साथ उन लोगों को मौका देना चाहता हूं जो वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे लेकर जाने का काम करेंगे। लेकिन मैं लगातार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए आगे जो कुछ भी कर पाउंगा वह करना जारी रखूंगा।

यहां पर देखिए कायरन पोलार्ड के उस पोस्ट को:

Advertisement