कायरन पोलार्ड ने PSL को दिखाया ठेंगा, अनंत अंबानी की वेडिंग फंक्शन के लिए बीच में छोड़ा टूर्नामेंट

वह 4 मार्च को टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे

Advertisement

Kieron Pollard (Image Credit- Twitter)

कराची किंग्स के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड रविवार 3 मार्च को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्योंकि वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिवसीय वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा ले रहे हैं। यह समारोह 1 मार्च शुक्रवार को गुजरात के जामनगर में शुरू हुआ है।

Advertisement
Advertisement

पोलार्ड पीएसएल के इस सीजन का हिस्सा हैं और अपनी टीम के लिए वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 161.98 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। वह 6 मार्च को रावलपिंडी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले 4 मार्च को टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे।

आपको बता दें कि कायरन पोलार्ड इस वक्त अंबानी के स्वामित्व वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं। साथ ही पोलार्ड तीन टी-20 लीगों में एमआई अमीरात, एमआई केपटाउन और एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी करते हैं।

पोलार्ड अनंत-राधिका मर्चेंट वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर पहुंच चुके है और शनिवार को अपनी वाइफ जेना के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रहे हैं।

यहां देखें उनका इंस्टाग्राम पोस्ट

हार्दिक करेंगे मुंबई की कप्तानी

बता दें कि कायरन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। वह फ्रेंचाइजी के साथ एक खास बॉन्ड साझा करते हैं। 2023 में एमआई ने उन्हें रिटेन नहीं किया और बल्लेबाजी कोच की भूमिका के लिए कहा गया, जिसे पोलार्ड ने स्वीकार कर लिया।

मुंबई  इंडियंस टीम की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। फ्रेंचाइजी ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक को ट्रेड किया और कप्तान बनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने एमआई की काफी आलोचना की।

वहीं इसके बाद रिपोर्ट्स आने लगे कि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।  यह पहली बार होगा कि रोहित शर्मा आईपीएल में हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement