लगता है किरण मोरे को स्पिनर आर अश्विन से बहुत परेशानी है - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगता है किरण मोरे को स्पिनर आर अश्विन से बहुत परेशानी है

एशिया कप में स्पिनर आर अश्विन के चयन पर बोले किरण मोरे।

Ravichandran Ashwin And Kiran More (Image Credit- Getty Images)
Ravichandran Ashwin And Kiran More (Image Credit- Getty Images)

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया में स्पिनर आर अश्विन का भी चयन हुआ है, वहीं इस खिलाड़ी के टीम में होने से युवा खिलाड़ियों को बल मिलेगा और अश्विन अपना अनुभव बाकी खिलाड़ियों के साथ भी साझा कर सकेंगे। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी किरण मोरे को शायद अश्विन से परेशानी है, जिसका कारण है उनका एक बयान।

गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं स्पिनर आर अश्विन

टी-20 प्रारूप में ऑलराउंडर खिलाड़ी काफी ज्यादा अहम हो जाते हैं, वहीं स्पिनर आर अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करना जानते हैं। इसी को देखते हुए उनका टीम इंडिया में चयन हुआ है, साथ ही ये स्पिन गेंदबाज खुद को साबित करना जानता है।

किरण मोरे नहीं करते शायद स्पिनर आर अश्विन को पसंद!

*एशिया कप में अश्विन के चयन पर बोले किरण मोरे।
*अश्विन की जगह एशिया कप के लिए अक्षर पटेल को लेना चाहिए था- मोरे।
*किरण मोरे बोले अश्विन का एशिया कप के लिए चयन होने पर हैरान हूंं।
*अश्विन का तो IPL रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है- किरण मोरे।

शमी को लेकर भी दिया मोरे ने बयान

अपने बयान में किरण मोरे ने आगे कहा कि स्पिनर आर अश्विन की जगह टीम में शमी को भी शामिल किया जा सकता था, शमी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते थे।

अश्विन ने खेला था टी-20 वर्ल्ड कप भी

काफी समय से आर अश्विन टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 नहीं खेल रहे थे, लेकिन अचानक उनका चयन 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ था। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और फैन्स भी काफी खुश हुए थे।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

close whatsapp