आईपीएल 2018 की नीलामी आरसीबी और केकेआर के लिए बनी सिरदर्द, विराट और गंभीर को रिटेन करना हुआ मुश्किल

Advertisement

Virat Kohli shakes hand with Gautam Gambhir. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2018 की नीलामी में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। नये साल में 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी का आयोजन किया गया है। इस भव्य नीलामी के पहले सभी टीमों में अपने चहेते खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर विचारविमर्श जारी है।

Advertisement
Advertisement

चैन्नई और राजस्थान की टीमें तो वापसी को लेकर उत्साहित है और उनके लिए अपने खिलाड़ियों को रिटेन करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं होगा। मगर आरसीबी और केकेआर जैसी दिग्गज खिलाड़ियों से भरपूर टीमों के लिए यह नीलामी परेशानी का सबब बन गई है।

दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन करना हुआ मुश्किल

आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली को रिटेन करना आसान नहीं होगा। क्योंकि विराट को रिटेन करने के लिए बेंगलुरु को मोटी रकम चुकानी होगी। अगर टीम मैनेजमेंट विराट को रिटेन करता है तो इसका सीधा असर उनके पर्स पर पडेगा। नये नियमों के मुताबिक हर टीम को नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 80 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

अब उन पैसों में से कोई टीम नीलामी से पहले ही तीन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहे तो उन्हें अपने पर्स से 33 करोड़ रुपये चुकाने पडेंगे। ऐसे में आरसीबी को विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ियों में से किसी तीन को रिटेन करना काफी महंगा साबित हो सकता है। क्योंकि 80 में 33 करोड़ रुपये जितनी भारी रकम खर्च करने के बाद नीलामी के दौरान दूसरे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रैंचाइजी के पास कम पैसे ही बचेंगे और उन पैसों से 20 से ज्यादा अच्छे खिलाड़ियों की टीम तैयार करना संभव नहीं होगा।

कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए भी उनके कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन करना बेहद महंगा पड़ सकता है। क्योंकि केकेआर सिर्फ गंभीर को रिटेन करती है तो भी उन्हें अपने पर्स से कमसे कम 12.5 करोड़ रुपये देने होंगे। गंभीर अभी 36 वर्ष के है और टीम द्वारा उन्हें अगले तीन सालों के लिए रिटेन किया जाता है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर वो करीब 40 साल के हो जायेंगे। ऐसे में गंभीर की बढती उम्र को मद्देनजर रखते हुए उनको रिटेन करने को लेकर टीम के मालिकों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement