भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL 2024: KKR ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को दी करारी शिकस्त, फाइनल में अपनी जगह की पक्की
वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
अद्यतन - मई 21, 2024 11:24 अपराह्न
आज यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के खिलाफ 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब हुई थी और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 39 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। अभिषेक शर्मा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए।
नीतीश रेड्डी भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। राहुल त्रिपाठी के अलावा हैदराबाद टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि अब्दुल समद ने 16 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। मिचेल स्टार्क के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसल और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58* रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
सुनील नारायण ने 21 रन बनाए जबकि गुरबाज ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस और टी. नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Convincing from KKR. Best team in the tournament is the first team to reach the finals.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 21, 2024
Cometh the hour cometh KKR! Absolutely clinical performance in the qualifier. First the bowlers showed why they’re the best attack in the tournament and then batters made lightwork of the target! Well played and congratulations on making the final @KKRiders #KKRvSRH #IPL2024 pic.twitter.com/r9jG7r1u9c
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 21, 2024
The roller-coaster ride continues and @KKRiders is looking unstoppable at the moment! They are through to another FINAL of @IPL! Domination you call it, I hear #KKR! Brilliant!! 🙌🏏#IPL2024 #KKRvsSRH pic.twitter.com/SyeXQEPH6e
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) May 21, 2024
Top win for @KKRiders to move into the finals. Congratulations!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 21, 2024
Mighty 50s by Venkatesh and Shreyas!! Congratulations @KKRiders for moving to the finals with a thumping win!! Korbo Lorbo Jeetbo Re 💜
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) May 21, 2024
Congratulations to KKR for reaching the finals! It was a fantastic all-round effort tonight. KKR is the team to beat! 🏆 #KKRvsSRH
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) May 21, 2024
KKR hai tayyar.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 21, 2024
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो