IPL 2024: KKR ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को दी करारी शिकस्त, फाइनल में अपनी जगह की पक्की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: KKR ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को दी करारी शिकस्त, फाइनल में अपनी जगह की पक्की

वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

KKR (Pic Source-X)
KKR (Pic Source-X)

आज यानी 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के खिलाफ 19.3 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब हुई थी और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 39 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। अभिषेक शर्मा इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए।

नीतीश रेड्डी भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। राहुल त्रिपाठी के अलावा हैदराबाद टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। कप्तान पैट कमिंस ने 30 रनों का योगदान दिया जबकि अब्दुल समद ने 16 रन बनाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके। मिचेल स्टार्क के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट अपने नाम किए जबकि सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, आंद्रे रसल और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रनों की मैच विनिंग पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 58* रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

सुनील नारायण ने 21 रन बनाए जबकि गुरबाज ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कप्तान पैट कमिंस और टी. नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज T20I में भारत के लिए POTM जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज- जो रूट सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन IPL 2025: पंजाब किंग्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन “बांग्लादेश घटिया क्रिकेट खेल रहा है”- आकाश चोपड़ा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन