‘जब क्रिकेट की चर्चा होती है, तो उसका चेहरा खिल उठता है’- अपनी बेटी को लेकर जूही चावला का बड़ा बयान

जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी जाह्नवी मेहता की सराहना करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा।

Advertisement

Juhi Chawla and Jahnavi Chawla(Image Source: Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक जूही चावला और जय मेहता की बेटी जाह्नवी मेहता हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान काफी चर्चा में रहीं। जाह्नवी मेहता के अलावा, KKR सह-मालिक शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान ने भी IPL 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान काफी सुर्खिया बटोरी हैं।

Advertisement
Advertisement

जैसे ही 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान जूही चावला और शाहरुख खान के बच्चो की तस्वीरें वायरल हुई, फैंस को शाहरुख-जूही की बॉन्डिंग आर्यन-जाह्नवी के बीच नजर आई। सुहाना खान ने पहली बार IPL नीलामी में हिस्सा लिया था, इसलिए वह ज्यादा सक्रीय नहीं थी, लेकिन आर्यन खान और जाह्नवी मेहता, जो पहले भी नीलामी में हिस्सा ले चुके हैं, इनपुट्स देते हुए नजर आए।

20-वर्षीय जाह्नवी मेहता तीसरी बार IPL नीलामी में शामिल हुई थीं। जाह्नवी 17 साल की उम्र में पहली बार नीलामी में शामिल हुई थी, जिसके बाद वह सबसे कम उम्र की व्यक्ति बनी जिसे IPL नीलामी में भाग लेने की अनुमति मिली।

जूही चावला ने लिखा अपनी बेटी की सराहना में एक हार्दिक नोट

अब जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की सराहना करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा और एक वीडियो भी साझा किया हैं, जिसमें जाह्नवी के फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ने पर गर्व व्यक्त किया हैं।

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘जब वह छोटी बच्ची थी, तभी से जाह्ववी सिर्फ IPL नहीं देखती थी, बल्कि वह सभी तरह के क्रिकेट मैच देखती हैं। वह कमेंटेटर्स को गंभीरता से देखती थीं, जिसके बाद वह खेल के पहलुओं को समझने लगी। जब वह करीब 12 साल की थी, तो हम बाली में छुट्टियां मनाने गए थे। होटल में कॉफी टेबल बुक थी, जिसमे दुनियाभर के क्रिकेटरों की लाइफ स्टोरीज, उपलब्धियां, रिकॉर्ड्स आदि थे। कुछ दिन जो हमने उस होटल में बिताए, वह पूल के किनारे बैठकर उस किताब को पढ़ती रहीं। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, खेल में उनकी दिलचस्पी भी बढ़ती गई।’

अभिनेत्री ने आगे कहा ‘जब क्रिकेट की बात होती है तो उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, वह काफी खुश और उत्साह से भर जाती है। मेरे हिसाब से अब क्रिकेट को लेकर जाह्नवी की जानकारी कमाल की है। मैं हमारे CEO वेंकी मैसूर की बहुत शुक्रगुजार हूँ कि वह जाह्नवी को अहम मुद्दों पर चर्चा में शामिल करते हैं और यहां तक कि उन्हें अपनी राय देने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। एक मां के तौर पर मैं बहुत खुश और गर्व महसूस करती हूं। वह बहुत होशियार है, उसे लंबा सफर तय करना है। ईश्वर की कृपा से, वह सही रास्ते पर हैं।’

यहां देखिये वीडियो

 

Advertisement