वेंकटेश अय्यर के लिए किसी भगवान से कम नहीं है कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ वापस जुड़कर मैं काफी खुश हूं- अय्यर।

Advertisement

Venkatesh Iyer (Image Credit- BCCIIPL)

कहते हैं किस्मत को बदलते देर नहीं लगती है, ऐसा ही कुछ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के साथ हुआ। जहां इस खिलाड़ियों को टीम ने 20 लाख में खरीदा था, लेकिन रिटेंशन के दौरान वेंकटेश की लॉटरी गई। युवा ऑलराउंडर के 2021 सीजन में शानदार खेल के देखते हुए टीम ने अय्यर का कमाल का अप्रेजल कर दिया और उनको 8 करोड़ रूपए में रिटेन कर लिया।

Advertisement
Advertisement

वेंकटेश अय्यर को सिर्फ और सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स पसंद है

वेंकटेश अय्यर को काफी कम ही लोग जानते थे, लेकिन IPL 2021 ने इस खिलाड़ी की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। मध्यप्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अय्यर को लीग के दूसरे फेज यानी की यूएई में खेलने का मौका मिला, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपना ऐसा खेला दिखाया कि सीधे टीम इंडिया में एंट्री ले ली और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी कर लिया।

*कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ वापस जुड़कर मैं काफी खुश हूं- अय्यर।
*वेंकटेश अय्यर के मुताबिक उन्हें KKR टीम के साथ घर जैसा लगता है।
*मैं ईडन गार्डन में दर्शकों के सामने खेलने के लिए बेताब हूं- वेंकटेश।
*’टीम इंडिया तक मुझे पहुंचाने में KKR का बहुत बड़ा हाथ है’।

KKR ने रिटेंशन में भारी रकम की खर्च

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपने कई प्रमुख खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं, जिसमें कुछ अनुभवी और कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम शामिल है। नाइट राइडर्स ने सबसे पहले अपने धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल को सबसे ज्यादा रकम यानी की 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया, उसके बाद टीम ने वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को 8-8 करोड़ रुपए देकर टीम के साथ ही रखा। आखिरी में टीम ने चौथे नंबर पर रसेल के साथ यानी की सुनील नारायण को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वहीं अब भारी खर्चे के बाद कोलकाता मेगा ऑक्शन के समय 48 करोड़ रुपए के साथ उतरेगी और पूरी की पूरी नई टीमे के साथ 2022 का सीजन खेलेगी।

Advertisement