फिटनेस को भूलकर KKR के खिलाड़ियों ने उठाया हैदराबादी बिरयानी का लुफ्त

KKR फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसेल, जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड वीजे सहित बाकी खिलाड़ी बिरयानी खा रहे हैं।

Advertisement

KKR Players Enjoying Hyderabadi Briyani (Pic Source-Twitter)

आज यानी 4 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मुकाबला खेला जाना है। हालांकि इस मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को हैदराबादी बिरयानी का लुफ्त उठाते हुए देखा गया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हैदराबादी बिरयानी पूरे भारत में काफी प्रसिद्ध है। कई लोग इसके दीवाने हैं और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने भी इसको बड़े शौक से खाया। कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि टीम के खिलाड़ी जैसे आंद्रे रसेल, जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, डेविड वीजे सहित बाकी खिलाड़ी बिरयानी खा रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर बल्लेबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो KKR, SRH से काफी बेहतर है। उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए वो कह रहे हैं कि, ‘ओपनिंग में काफी बदलाव किए जा चुके हैं और मुझे लगता है कि कोलकाता को गुरबाज और जेसन रॉय को साथ में ओपनिंग करनी चाहिए। तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर, और फिर नीतीश राणा, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल।

टीम की बल्लेबाजी विरोधी टीम से काफी बेहतर लग रही है। कोलकाता कह रहे हैं कि ठाकुर अभी गेंदबाजी के लिए फिट नहीं है और अगर ऐसा है तो आप उनको ना खिलाएं। डेविड वीजे को आप गेंदबाजी दे नहीं रहे हैं और यह मुझे समझ नहीं आ रहा है। अब आप उनको भी प्लेइंग XI से बाहर कर देंगे और रॉय और गुरबाज के साथ मैच खेलेंगे।’

IPL 2023 की अंक तालिका की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैचों में 3 में जीत दर्ज की जबकि 5 में उन्होंने हार झेली है।

Advertisement