IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम पर डालिए एक नजर

KKR की टीम ने अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के दौरान फिर से टीम में किया शामिल।

Advertisement

Kolkata Knight Riders Celebrating. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन का समापन हो चुका है। जिसमें 2 दिन तक चले ऑक्शन में कई बड़े नाम मौजूद थे, जिनको लेने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के बीच काफी द्वंद भी देखने को मिला। इसी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रेंचाइजी के लिए यह ऑक्शन काफी बेहतर कहा जा सकता है, जिसमें उन्हें कप्तानी के विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर जैसा खिलाड़ी मिल गया।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को लेकर फिर दिलचस्पी दिखाते हुए उन्हें टीम में शामिल किया। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उन्होंने 7 करोड़ 25 लाख रुपए में लिया, मध्यक्रम के बल्लेबाज नितीश राणा को 8 करोड़ रुपए में वहीं शिवम मावी को उन्होंने 7 करोड़ 25 लाख रुपए में शामिल किया।

2 बार IPL ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया था। जिसमें आंद्रे रसल को उन्होंने 12 करोड़ रुपए, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को उन्होंने 8-8 करोड़ रुपए जबकि सुनील नारायण को 6 करोड़ रुपए में KKR की टीम ने रिटेन करने का फैसला किया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन के पहले उनके पास पर्स में कुल 48 करोड़ रुपए शेष बचे थे।

श्रेयस अय्यर को लेकर खर्च की बड़ी रकम

कोलकाता नाइट राइडर्स को मेगा ऑक्शन के दौरान अपनी टीम के कप्तान की खोज थी क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में टीम का नेतृत्व करने वाले इयोन मोर्गन को रिटेन ना करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम ने युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए 12 करोड़ 25 लाख रुपए की बड़ी रकम को खर्च कर दिया।

वहीं KKR की टीम ने अन्य बड़े खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए में ही टीम में शामिल कर लिया। जबकि सैम बिलिंग्स को भी टीम ने सिर्फ 2 करोड़ रुपए में खऱीदने में सफल रही। घरेलू खिलाड़ियों में KKR की टीम में मेगा ऑक्शन के दौरान सौराष्ट्र के शैल्डन जैक्सन, राजस्थान के अभिजीत तोमर और अशोक शर्मा को टीम ने शामिल किया है।

यहां पर देखिए IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम:

आंद्रे रसल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, पैट कमिंस, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शिवम मावी, शैल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिक डार, बाबा इंद्रजीत, चामिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउदी, रमेश कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद नबी, अमन खान।

Advertisement