पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद होटल में नितीश राणा को मिला खास Surprise

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में 5वें पायदान पर पहुंच चुकी है।

Advertisement

Nitish Rana (Pic Source-Twitter)

8 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जबरदस्त मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान नितीश राणा ने 38 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स को अपने घर में मात देने के बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होटल वापस पहुंचे तब नितीश राणा ने अपनी मां से मुलाकात की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद नितीश राणा वापस अपने होटल के कमरे पहुंचे जहां उनकी मां ने उनके रूम का दरवाजा खोला। इसके तुरंत बाद नितीश अपनी मां से लिपट गए।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, ‘सबसे खास तरीका रात को खत्म करने का-मां का प्यार।’

यह रही वीडियो:

मुकाबले की बात की जाए तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 47 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि जितेश शर्मा ने 18 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। शाहरुख खान ने भी 8 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21* रन का योगदान दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हर्षित राणा ने 3 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सुयश शर्मा और नितीश राणा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।

टीम की ओर से नितीश राणा के अलावा आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21* रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अंक तालिका में 5वें पायदान पर पहुंच चुकी है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 11 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement