दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले KKR टीम को लग सकता है बड़ा झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे आंद्रे रसल।

Advertisement

Andre Russell. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। मैच के दौरान टीम सबसे बड़े ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसल चोटिल हो गए जिसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर उनके खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है।

Advertisement
Advertisement

बात दरअसल 17वें ओवर की है जहां सीएसके की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। उस ओवर में एक गेंद तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी उसके पीछे रसल भी भाग रहे थे। उसी दौरान रसल के हैमस्ट्रिंग में चोट महसूस हुई और वो दर्द के चलते मैदान से बाहर चले गए।

आंद्रे रसल की चोट पर डेविड हसी ने क्या कहा ?

उनके चोट को लेकर केकेआर के मेंटोर डेविड हसी ने कहा कि उनको हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है और मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि “अभी बहुत जल्दी होगा ये कहना कि वो अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। रसल ने कहा कि उन्हें अपने हैमस्ट्रिंग में दिक्कत महसूस हुई। हमारे पास उच्च कोटि की मेडिकल टीम है और उम्मीद है कि वो अगले मैच से पहले फिट हो जायेंगे।”

चोट लगने से पहले रसल अपने कोटे के 3 ओवर फेंक चुके थे और इस दौरान उन्होंने 28 रन देकर एक खिलाड़ी को आउट भी किया था। चोट लगने के बाद रसल मैदान पर वापस नहीं आए जिस वजह से टीम को पारी का 19वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा से करवाना पड़ा था। 

पारी का 19वां ओवर रसल डालने वाले थे: डेविड हसी

19वें ओवर को लेकर डेविड हसी ने बोलते हुए कहा कि उस ओवर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा हमारी पहली पसंद नहीं थे, वो ओवर रसल डालने वाले थे लेकिन उनके चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा के पास जाना पड़ा। इसको लेकर उन्होंने कहा कि “जब आंद्रे रसल मैदान से बाहर गए तब उनके पास एक ओवर बचा हुआ था। उन्होंने मैच में अब तक अच्छी गेंदबाजी की थी इसलिए 19वां ओवर रसल ही करने वाले थे।”

Advertisement