KKR vs GT Head to Head Record: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड CricTracker Hindi

KKR vs GT Head to Head Record: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता और गुजरात के बीच एक रोमांचक मुकाबला 21 अप्रैल को खेला जाएगा।

GT vs KKR. (Source -IPL/BCCI)
GT vs KKR. (Source -IPL/BCCI)

IPL 2025 का 39वां मुकाबला 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। KKR की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं। गुजरात अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से जीतकर इस मैच में खेलने उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिी थी

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब आईपीएल में 4 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से गुजरात ने 2 मैच में जीते हैं, वहीं 1 बार KKRने बाजी मारी है। साल 2024 में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी। वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस मैच में दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन करके जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।

KKR vs GT Head to Head Record: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड

मैच 04
गुजरात टाइटंस 02
कोलकाता नाइट राइडर्स 01
टाई 00
नो रिजल्ट 01

दोनों टीमों का स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस (GT) का फुल स्क्वॉड

राशिद खान, शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, गुरनूर ब्रार, अरशद खान, करीम जनत, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, निशांत सिंधु, मानव सुधार, अनुज रावत, कुलवंत खेजरोलिया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फुल स्क्वाॅड

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे

close whatsapp