KKR vs LSG Head to Head Records: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, जानें किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक तीन बार आपस में टकराई है।

Advertisement

KKR vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

KKR vs LSG Head to Head Records: आईपीएल 2024 में 14 अप्रैल के दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 4 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ इस वक्त 5 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी, इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें-

KKR vs LSG Head to Head Records: कोलकाता बनाम लखनऊ हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक तीन बार आपस में टकराई है। इन तीनों मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी है।

खेले गए कुल मैच 3
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते 0
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते 3
नो रिजल्ट 0

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स बेस्ट परफॉर्मर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान क्विंटन डी कॉक (218) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रिंकू सिंह (113) दूसरे और केएल राहुल (68) तीसरे स्थान पर है। वहीं गेंदबाजी डिपॉर्टमेंट की बात करें तो मोहसीन खान और रवि बिश्नोई 4-4 विकेट के साथ पहले स्थान पर है। मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, सुनील नारायण और आवेश खान 3-3 विकेट के साथ दूसरे और यश ठाकुर, वैभव अरोरा और शार्दुल ठाकुर 2-2 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है।

KKR vs LSG All-time Results: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड सभी सीजन

दिनांक विजेता कितने से जीता वेन्यू
20 मई 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स 1 रन कोलकाता
18 मई 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स 2 रन नवी मुंबई
7 मई 2022 लखनऊ सुपर जायंट्स 75 रन मुंबई

Advertisement