KKR vs RCB Match Highlights: गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर ने क्यों मैच के समय अंपायरों से की बहस; Video आया सामने

कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर को डगआउट के पास चौथे अंपायर के साथ बहस करते देखा गया। 

Advertisement

Gautam Gambhir (Photo Source X)

KKR vs RCB Match Highlights: विराट कोहली रविवार को KKR के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान अंपायरों से नो बॉल को लेकर बहस कर बैठे थे। कुछ ही देर में ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया। बाद में उसी पारी में, कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर को भी डगआउट के पास चौथे अंपायर के साथ बहस करते देखा गया, इस बहस में मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित भी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement

देखें Video: श्रेयस और गंभीर अंपायर पर भड़के

RCB की बल्लेबाजी यानि मैच की दूसरी पारी के दौरान 18वें ओवर की शुरुआत में यह घटना हुई। आखिरी दो ओवर बचे थे और RCB  की तरफ से स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक मौजूद थे और टीम को 31 रनों की जरूरत थी। उस दौरान KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर फील्ड अंपायरों से चर्चा कर रहे थे और उसी समय डगआउट की ओर इशारा करके कुछ बताने की कोशिश कर रहे थे। श्रेयस इशारा में समझा रहे थे की अंपायर कुछ इजाजत नहीं दे रहे हैं।

इसी बीच गंभीर को बाउंड्री लाइन के पास चौथे अंपायर से तीखी बहस करते देखा गया। पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि बात किस बारे में हो रही है, लेकिन बाद में पता चला कि केकेआर टीम आखिरी दो ओवरों के लिए सुनील नारायण को मैदान से बाहर रखना चाहती थी और उनकी जगह रिप्लेसमेंट फील्डर के रूप में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को फील्ड पर भेजना चाहती थी।

दरअसल, नारायण के चार ओवरों का कोटा पूरा हो चुका था और बल्लेबाजी के दौरान उनके पैर में चोट लगी थी जिसके वजह से वह चुस्त फील्डिंग नहीं कर सकते थे। वहीं, आखिरी 2 ओवर के लिए KKR को सक्षम फील्डर की जरूरत थी। लेकिन अंपायर इस बात की इजाजत नहीं दे रहे थे।

https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1782240071095111913

KKR vs RCB Match Highlights (कोलकाता vs बेंगलुरू मैच हाइलाइट्स)

इस मैच को कोलकाता ने 1 रन से अपने नाम किया। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बना दिए। जवाब में आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 221 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही RCB की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है।

Advertisement